MS Dhoni: आईपीएल 2025 से पहले सभी टीमों ने अपने कैंप लगा लिए हैं. खिलाड़ी लगातार टीम के साथ जुड़ रहे हैं ताकि वे इस सीजन के लिए तैयार हो सकें. इसी कड़ी में चेन्नई सुपर किंग्स का नाम भी शामिल है. सीएसके ने अपना कैंप पिछले काफी समय से लगा रखा है और अब कई खिलाड़ी टीम के साथ जुड़ चुके हैं. पूर्व कप्तान एमएस धोनी भी टीम के साथ अभ्यास करते हुए नजर आए.
धोनी ने कप्तान के तौर पर सीएसके को पांच बार चैंपियन बनाया है और वे 2023 तक टीम के कप्तान थे. हालांकि, पिछले सीजन माही ने कप्तानी छोड़ दी और ऋतुराज को टीम का नया कप्तान बनाया गया. ऐसे में अब धोनी कैंप में खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देते हुए नजर आए हैं और इसका वीडियो भी सामने आया है. धोनी गेंदबाजों को भी खास सलाह देते हुए दिखाई दिए.
दरअसल, चेन्नई ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें धोनी सभी खिलाड़ियों को खास तरीके से सलाह देते हुए दिकाई दिए. पहले माही ने नेट्स में बल्लेबाजी कर रहे बल्लेबाजों को बैटिंग के गुण सिखाए. इसके बाद उन्होंने गेंदबाजों के साथ भी वक्त बिताया. धोनी को युवा तेज गेंदबाज सिमरजीत सिंह के साथ देखा गया, जहां पर पूर्व भारतीय कप्तान गेंद की सीम पकड़ते हुए सिखाते हुए दिखाई दिए.
Guiding the Youngstars with a touch of MaSterclass! ✨💛#WhistlePodu #Yellove pic.twitter.com/OHStVx2Vn3
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 12, 2025
आईपीएल के नए सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है. इस बार पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियंन कोलकाता और बेंगलुरू आपस में भिड़ने वाली हैं. ये मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा. तो वहीं चेन्नई अपने पहले मैच में मुंबई का सामना करने वाली है. ये मैच रविवार यानी 23 मार्च को खेला जाएगा.