MS Dhoni: टी20 में धोनी ने विकेट के पीछे से किया कमाल, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर

MS Dhoni: आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलते हुए महेंद्र सिंह धोनी ने टी20 मैचों में विकेट के पीछे से एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. MS Dhoni ने टी20 क्रिकेट में विकेटकीपिंग करते हुए 300 बल्लेबाजों को किया आउट

India Daily Live

MS Dhoni: आईपीएल लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टी20 मैचों में इतिहास रच दिया है. धोनी ने विकेट के पीछे विकेटकीपिंग करते हुए टी20 मैचों में 300 खिलाड़ियों को शिकार बनाने का रिकॉर्ड बनाया है. ऐसा करने वाले धोनी दुनिया के पहले विकेटकीपर बने हैं. 

आईपीएल के 13वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में धोनी ने ये रिकॉर्ड अपने नाम किया. विशाखापट्टनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में रवींद्र जडेजा की गेंद पर पृथ्वी शॉ को विकेट के पीछे कैच करते हुए 300 का आकड़ा पूरा किया. धोनी ने विकेट के पीछे जहां 213 बल्लेबाजों का कैच पकड़ा है. वहीं 87 बल्लेबाजों को स्टंप आउट किया है.

धोनी के बाद इन विकेटकीपरों के नाम दर्ज है रिकॉर्ड

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान MS धोनी के नाम तो वैसे कई रिकॉर्ड दर्ज हैं. वैसे तो इस रिकॉर्ड में धोनी पहले ही कई बड़े और दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ चुके हैं. धोनी से पीछे इस लिस्ट में पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर कामरान अकमल (274), भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक (274), साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक (270) और इंग्लिश विकेटकीपर जोस बटलर (209) मौजूद हैं.

ये विकेटकीपर धोनी के बाद क्रम में हैं.

1. महेंद्र सिंह धोनी (300) -  213 कैच, 87 स्टंप

2. कामरान अकमल (274) - 172 कैच, 102 स्टंप

3. दिनेश कार्तिक (274) - 207 कैच, 67 स्टंप

4. क्विंटन डी कॉक (270) - 221 कैच, 49 स्टंप

5. जोस बटलर (209) - 168 कैच, 41 स्टंप