menu-icon
India Daily

MS Dhoni Car collection : 3.5 करोड़ की कार चलाते दिखे माही, नंबर है VIP, जानें इसकी खासियत

MS Dhoni Car collection: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के कार कलेक्शन में अब Mercedes-AMG G63 SUV भी शामिल हो गई है.

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
MS Dhoni Car collection
Courtesy: MS Dhoni Car collection

हाइलाइट्स

  • 3.5 करोड़ रुपए है इस कार की कीमत
  • टॉप स्पीड 240 किलोमीटर प्रति घंटे की है

MS Dhoni Car collection: महेंद्र सिंह धोनी भारतीय क्रिकेट का बड़ा चेहरा हैं. उन्हें टीम इंडिया का सबसे सफल कप्तान कहा जाता है. इस दिग्गज को क्रिकेट खेलने के अलावा बाइक और कार कलेक्शन करने का शौक है. आईपीएल 2024 की तैयारियों में जुटे धोनी का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, यह वीडियो ईशान जोशी ने शेयर किया है, जिसमें धोनी अपनी VIP नंबर वाली SUV कार चलाते हुए दिख रहे हैं.

3.5 करोड़ रुपये कीमत

बताया जा रहा है कि महेंद्र सिंह धोनी ने हाल में  3.5 करोड़ रुपये मूल्य की लग्जरी ऑफ-रोड एसयूवी मर्सिडीज बेंज जी-63 एएमजी खरीदी है, जिसे वह खुद ड्राइव करते भी दिखे. इस गाड़ी की नंबर प्लेट खास है, क्योंकि उस पर 0007 लिखा है. जो यह बताने के लिए काफी है कि एमएस धोनी को 7 अंक से कितनी मोहब्बत है. उनकी टी शर्ट का नंबर भी 7 रहा है. 

Mercedes-AMG G63 SUV की खासियतें क्या-क्या हैं

  • Mercedes-AMG G63 SUV देखने में काफी पावरफुल लगती है. इसमें बॉक्सी डिजाइन के साथ ही फुल एलईडी लाइट्स, सर्कुलर डीआरएल और हेडलैंप है, जो उसकी खूबसूरती में चार चांद लगाता है. 
  • इसमें बॉनेट माउंटेड टर्न इंडिकेटर्स, 21 इंच की 7-स्पोक अलॉय व्हील जैसी खूबियां इसे जबरदस्त बनाती हैं.
  • मर्सिडीज बेंज जी63 एएमजी में 4.0 लीटर का बाय-टर्बो वी8 पेट्रोल इंजन लगा है, जो कि 585 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 850 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है.
  • मर्सिडीज बेंज जी63 एएमजी में 9 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन एएमजी स्पीडशिफ्ट भी है. एसयूवी होने के बावजूद यह महज 4.5 सेकेंड में 0-100 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है.
  • मर्सिडीज बेंज जी63 एएमजी की टॉप स्पीड 240 किलोमीटर प्रति घंटे की है. इतना ही हनीं मर्सिडीज की इस एसयूवी में फीचर्स भी जबरदस्त हैं. 

एमएस धोनी के पास कौन-कौन सी कार हैं?

आपको बता दें कि धोनी के पास बाइक का पूरा गैराज है. जिसमें एक से बढ़कर एक बाइक रखी हुई हैं. इतना ही नहीं उनके गैराज में कारों की बात करें तो लैंड रोवर डिफेंडर, निसान जोंगा, जीप ग्रैंड चेरोकी समेत और भी ऑफ-रोड एसयूवी हैं. 

आईपीएल 2024 की तैयारी में जुटे माही

दरअसल, एमएस धोनी IPL 2024 को लेकर फुल तैयारी कर रहे हैं. वह इन दिनों अपने शहर रांची में हैं. फिटनेस बरकरार रखने के लिए वह टेनिस खेल रहे हैं, जिम कर रहे हैं और रनिंग भी जारी है.