MS Dhoni Car collection: महेंद्र सिंह धोनी भारतीय क्रिकेट का बड़ा चेहरा हैं. उन्हें टीम इंडिया का सबसे सफल कप्तान कहा जाता है. इस दिग्गज को क्रिकेट खेलने के अलावा बाइक और कार कलेक्शन करने का शौक है. आईपीएल 2024 की तैयारियों में जुटे धोनी का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, यह वीडियो ईशान जोशी ने शेयर किया है, जिसमें धोनी अपनी VIP नंबर वाली SUV कार चलाते हुए दिख रहे हैं.
बताया जा रहा है कि महेंद्र सिंह धोनी ने हाल में 3.5 करोड़ रुपये मूल्य की लग्जरी ऑफ-रोड एसयूवी मर्सिडीज बेंज जी-63 एएमजी खरीदी है, जिसे वह खुद ड्राइव करते भी दिखे. इस गाड़ी की नंबर प्लेट खास है, क्योंकि उस पर 0007 लिखा है. जो यह बताने के लिए काफी है कि एमएस धोनी को 7 अंक से कितनी मोहब्बत है. उनकी टी शर्ट का नंबर भी 7 रहा है.
MS Dhoni driving Mercedes G class 😎🔥
— Ishan Joshi (@ishanjoshii) November 28, 2023
• Look at the 007 ❤️#Dhoni #MSDhoni
🎥 bajaj.sumeetkumar/IG pic.twitter.com/exkYQA22OF
आपको बता दें कि धोनी के पास बाइक का पूरा गैराज है. जिसमें एक से बढ़कर एक बाइक रखी हुई हैं. इतना ही नहीं उनके गैराज में कारों की बात करें तो लैंड रोवर डिफेंडर, निसान जोंगा, जीप ग्रैंड चेरोकी समेत और भी ऑफ-रोड एसयूवी हैं.
दरअसल, एमएस धोनी IPL 2024 को लेकर फुल तैयारी कर रहे हैं. वह इन दिनों अपने शहर रांची में हैं. फिटनेस बरकरार रखने के लिए वह टेनिस खेल रहे हैं, जिम कर रहे हैं और रनिंग भी जारी है.