'प्यार हो तो ऐसा', 100 फीट ऊंचा कट आउट, आतिशबाजी से रोशन हुआ आसमान, तेलुगू फैंस ने ऐसे मनाया माही का बर्थडे
MS Dhoni Birthday Celebration: महेंद्र सिंह धोनी...ये वो नाम है, जो लाखों-करोड़ों दिलों में राज करता है. क्रिकेट की दुनिया में खास मुकाम हासिल करने वाले एमएस धोनी की फैन फालोइंग भारत ही नहीं विदेशों में भी खूब है. आज जब वो अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं तो उन्हें दुनिया भर से बधाई संदेश मिल रहे हैं. फैंस अपने हीरो के बर्थडे को खास बनाने की पूरी कोशिश में हैं. तेलुगु फैंस ने कुछ ऐसा किया, जो चर्चा का विषय बना हुआ है.
MS Dhoni Birthday Celebration: टीम इंडिया सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) आज अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं. 16 साल तक भारत के लिए क्रिकेट खेलने वाले इस दिग्गज को लोग बहुत प्यार करते हैं. उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब नजर आते हैं. आईपीएल में इसका नजारा कई बार देखने को मिला है. आज जब धोनी अपना जन्मदिन मना रहे हैं तो उन्हें देशभर से बधाई मिल रही है. फैंस अपने-अपने तरीके से अपने हीरो के जन्मदिन का खोस बना रहे हैं.
महेंद्र सिंह धोनी का क्रिकेट करियर कैसा रहा?
महेंद्र सिंह धोनी भारत के सबसे सफल कप्तान हैं. उन्होंने देश को तीन आईसीसी खिताब जिताए हैं. 2007 में पहली बार टी20 विश्व कप जिता था, फिर 2011 के में वनडे वर्ल्ड कप जिताया. इसके बाद 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया. अपने क्रिकेट करियर में इस दिग्गज ने 90 टेस्ट में 38.09 की औसत से 4876 रन बनाए हैं. 350 वनडे में उन्होंने 10773 रन किए हैं. वहीं टी20 के 98 मैचों में 1617 रन बनाए हैं. आईपीएल में एमएस धोनी 264 मैचों में 5243 रन बना चुके हैं.