IPL में अगले सीजन भी खेलते हुए दिखाई देंगे एमएस धोनी! माही ने खुद दिया बड़ा हिंट
IPL 2025: एमएस धोनी 43 साल के हो चुके हैं और वे अभी भी आईपीएल में खेल रहे हैं. ऐसे में धोनी का कहना है कि वे अगले सीजन में खेलेंगे या नहीं इसको लेकर वे अपने शरीर की स्थिति को देखकर फैसला करेंगे.

IPL 2025: चेन्नई सुप किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी आईपीएल 2025 में खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं. हालांकि, वे बल्ले के साथ कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं और ऐसे में फैंस का कहना है कि उन्हें जल्द से जल्द संन्यास ले लेना चाहिए. पिछले कई सीजन से धोनी को लेकर ऐसी बातें चलती हैं कि वे संन्यास ले सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
अब धोनी ने खुद अपने संन्यास को लेकर बड़ा बयान दिया है और बताया है कि वे कब तक आईपीएल में खेलते हुए दिखाई देंगे. उनका कहना है कि वे 43 साल की उम्र में खेल रहे हैं और अगले साल खेलने का फैसला लेने के लिए उनके पास काफी समय होगा. ऐसे में वे उस वक्त तय करेंगे कि आईपीएल से वे कब संन्यास लेने वाले हैं.
एमएस धोनी ने दिया बड़ा बयान
हाल ही में एक इंटरव्यू में बात करते हुए धोनी ने कहा, "मैं अभी भी आईपीएल में खेल रहा हूं और ये चीज मेरे लिए बहुत सरल है. मैं एक साल में एक बार खेलता हूं. मैं इस समय 43 साल का हूं और जुलाई में मैं 44 साल को हो जाऊंगा, तब तक ये सीजन पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा. ऐसे में मेरे पास 10 महीने का समय है कि इस बात को सोच सकूं कि मुझे आईपीएल के अगले सीजन में खेलना है या नहीं. मैंने अभी इसके बारे में कुछ नहीं सोचा है और ये मेरा शरीर तय करेगा कि मुझे अगले सीजन खेलना है या नहीं."
दिल्ली के खिलाफ चेन्नई को जीत नहीं दिला सके थे धोनी
धोनी आईपीएल 2025 में नीचे बल्लेबाजी करने के लिए आते हैं लेकिन इस सीजन वे अब तक एक बार भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके हैं. इसी कड़ी में दिल्ली के खिलाफ खेल गए मुकाबले में धोनी ने 26 गेंदों पर नाबाद 30 रनों की पारी खेली थी लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके थे. ऐसे में उनकी बल्लेबाजी को देखते हुए सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था.