MS Dhoni On Virat Kohli: महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली...भारतीय क्रिकेट के 2 मजबूत स्तंभ हैं. इन दो दिग्गजों की अपनी पहचान है. सालों तक एक दूसरे के साथ खेलने वाले धोनी-विराट एक दूसरे को काफी इज्जत और सम्मान देते हैं. क्रिकेट के इतर इन दोनों की दोस्ती जग जाहिर हैं. विराट कोहली हमेशा ही एमएस धोनी की तारीफ करते रहे हैं वो यहां तक कह चुके हैं कि बुरे वक्त में धोनी ही इकलौते ऐसे शख्स थे जिन्होंने कोहली को संभाला. अब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने कोहली के साथ अपने रिश्ते पर बड़ा बयान दिया है.
Dhoni and ViratKohli relationship ❤️
— SubashMV (@SubashMV5) August 31, 2024
- The Mahirat duo! 💥
Dhoni #ViratKohli
#ThalaDharisanam #IPLonJioCinema TATAIPL#Rohitsharma #Msd pic.twitter.com/Ov0iVvyYh2
कई यादगार साझेदारियां भी हुईं
2013 से लेकर 2019 तक इन दोनों दिग्गजों ने भारतीय टीम के लिए कई यादगार साझेदारियां भी हैं. जब टीम मुश्किल परिस्थितियों में होती थी तो धोनी-कोहली खड़े होते थे. खास तौर पर लक्ष्य का पीछा करते समय मध्यक्रम में उनकी समझ हमेशा ही महत्वपूर्ण होती थी.