Rishabh Pant Sister Wedding: भारतीय क्रिकेट के तीन दिग्गज खिलाड़ी एमएस धोनी, सुरेश रैना और ऋषभ पंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ये तीनों क्रिकेटर खुशी-खुशी डांस करते हुए नजर आ रहे हैं, और यह वीडियो ऋषभ पंत की बहन, साक्षी पंत की सगाई समारोह का हिस्सा है. इस उत्सव में पंत परिवार ने अपनी पूरी मेहनत और धूमधाम से आयोजन किया है.
साक्षी पंत, ऋषभ पंत की बहन, बिजनेसमैन अंकित चौधरी से शादी कर रही हैं. यह शादी का समारोह मसूरी में चल रहा है, जहां पंत परिवार ने हर चीज को खास बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है. सगाई के दौरान भारतीय क्रिकेट सितारे एमएस धोनी, सुरेश रैना और ऋषभ पंत का डांस सभी का ध्यान आकर्षित कर रहा है. यह वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर आया और अब तक लाखों लोग इसे देख चुके हैं.
इस वीडियो में सबसे खास बात यह है कि एमएस धोनी, जो पहले ही देहरादून के जोली ग्रांट एयरपोर्ट पर अपने परिवार के साथ पहुंचे थे, इस निजी समारोह में बेहद आराम से और खुशी से शामिल होते हुए नजर आए. धोनी एक काले रंग की टी-शर्ट और क्रीम रंग की पैंट में बहुत ही आरामदायक लुक में थे. उन्होंने अपने दोस्तों के साथ डांस करते हुए सगाई की खुशियों का आनंद लिया.
Rishabh Pant, MS Dhoni and Suresh Raina dancing at Rishabh Pant's sister's sangeet ceremony 🕺🏻❤️ pic.twitter.com/pw232528w8
— Sandy (@flamboypant) March 11, 2025
सुरेश रैना, जो धोनी के करीबी दोस्त और लंबे समय तक उनके टीममेट रहे हैं, भी इस मौके पर अपने स्टाइलिश डांस मूव्स से सबका ध्यान आकर्षित करते नजर आए. रैना का आत्मविश्वास और उनका डांस देखकर सभी को यह महसूस हुआ कि वे हमेशा अपनी मस्ती में रहते हैं.
यह वीडियो इस लिहाज से भी खास है कि धोनी के भविष्य के बारे में तरह-तरह की अफवाहें हैं. आईपीएल 2025 में धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे, और यह शायद उनका आखिरी आईपीएल हो सकता है. ऐसे में उनका यह डांस उनके फैंस के लिए एक यादगार लम्हा हो सकता है. फिलहाल, इस मजेदार और खुशहाल मोमेंट ने फैंस को बेहद खुश कर दिया है और सोशल मीडिया पर यह वीडियो हर जगह छा गया है.