Most Sixes in 2023: इस साल रोहित-सूर्या नहीं...इस अनजान खिलाड़ी ने जड़े हैं सबसे ज्यादा छक्के, देखें टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट
Most Sixes in 2023: साल 2023 में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के जमाने वाले बैटर की लिस्ट में ऐसा नाम है, जिसे ज्यादातर क्रिकेट प्रेमी शायद ही जानते हैं.
Most Sixes in 2023: साल 2023 अपने अंतिम पड़ाव पर है. 4 दिन बाद नया साल 2024 शुरू हो जाएगा. इस साल क्रिकेट जगत में काफी कुछ हुआ. टी20 विश्व कप और वनडे विश्व कप में फैंस ने खिलाड़ियों को जलवा देखा. साल 2023 में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दस बल्लेबाजों में भारत के तीन स्टार खिलाड़ी शामिल हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगा कि इस साल सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाला खिलाड़ी यूएई टीम से आता है, जिसने रोहित-सूर्या जैसे दिग्गजों को भी पीछे छोड़ा है.
2023 में सबसे ज्यादा छक्के किसने लगाए?
दरअसल, क्रिकेट की दुनिया में अपने धमाकेदार खेल से तहलका मचाने वाले बल्लेबाजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. टी20 फॉर्मेट में अलग-अलग टीमों से पावर हिटर सामने आए हैं. इस लिस्ट में यूएई के स्टार ओपनर मोहम्मद वसीम का नाम भी जुड़ गया है, जिन्होंने इस साल तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 98 छक्के लगाए हैं.
2023 में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 10 खिलाड़ी
टॉप 5 खिलाड़ी, दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा
यूएई के मोहम्मद वसीम ने 2023 में कुल 45 मैच खेल, जिनमें उन्होंने 98 छक्के लगाए हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर टीम इंडिया कप्तान रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 35 मैचों में 80 छक्के लगाए हैं. तीसरे नंबर पर नेपाल के कुसल माल्ला हैं, जिन्होंने 34 मैच खेलकर 65 छक्के मारे हैं. चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड के डेरेल मिचेल हैं, जिन्होंने इस साल 48 मैचों में 61 सिक्स लगाए हैं. पांचवे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श हैं, जिनके बल्ले से 28 मुकाबलों में 60 छक्के निकले हैं.