साल 2024 के अंत तक गूगल पर सबसे अधिक सर्च किए गए एथलीटों की सूची सामने आई है. इस सूची में कुछ ऐसे नाम शामिल हैं जो हाल ही में विवादों में रहे हैं और कुछ ऐसे भी जिन्होंने अपनी खेल क्षमता से लोगों का ध्यान आकर्षित किया है. इस बार सबसे ज्यादा सर्च किए गए एथलीटों में पेरिस ओलंपिक्स 2024 से पहले विवादों में आई इमान खलीफ, बॉक्सिंग के महान खिलाड़ी माइक टायसन और युवा फुटबॉल स्टार लमीन यमाल का नाम प्रमुख रूप से उभर कर सामने आया है.
1. इमान खलीफ – पहला स्थान
2. माइक टायसन – दूसरे स्थान पर
बॉक्सिंग के दिग्गज और कई बार के विश्व चैंपियन माइक टायसन को इस सूची में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है. हाल ही में माइक टायसन ने एक यूट्यूब स्टार से बॉक्सिंग फाइट लड़ी, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद टायसन के बारे में सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई, और लोगों ने उनकी जिंदादिली, खेल जीवन और भविष्य के बारे में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए गूगल पर सर्च किया. टायसन की यह हार एक नई बहस का कारण बनी और उन्होंने एक बार फिर से दुनिया भर के फैंस का ध्यान आकर्षित किया.
3. लमीन यमाल – तीसरे स्थान पर
स्पेन के युवा फुटबॉल खिलाड़ी लमीन यमाल ने 2024 में फुटबॉल की दुनिया में एक नए सितारे के रूप में अपनी पहचान बनाई है. यमाल ने अपनी शानदार खेल क्षमता से फुटबॉल प्रेमियों का दिल जीता और इस साल उनकी खूब चर्चा हुई. वह स्पेन के प्रमुख क्लब और राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बने और उनकी उम्र के हिसाब से शानदार प्रदर्शन ने उन्हें गूगल पर सबसे अधिक सर्च किए गए एथलीटों में तीसरे स्थान पर पहुंचा दिया.
2024 में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले खिलाड़ियों में हार्दिक पांड्या सातवें नंबर पर हैं. हार्दिक इस साल कई कारणों से चर्चाओं में रहे. शादी का टूटना, टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के आखिरी ओवर में डेविड मिलर का विकेट. हार्दिक इसी साल अपनी वाइफ नताशा स्टेनकोविक से अलग होने के चलते भी निरंतर सुर्खियों में बने रहे.