Most runs in the year 2024: आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है. इस मैच पर कई क्रिकेट प्रेमियों की नजरें टिकी हैं. वजह ये है कि आज कई रिकॉर्ड बन सकते हैं, जिसमें यशस्वी जायसवाल का नाम भी शामिल है. वहीं, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मैच में जो रूट शानदार फॉर्म में हैं और उनके पास वेलिंगटन टेस्ट में इतिहास रचने का सुनहरा मौका है. रूट अगर 223 रन बना लेते हैं तो वो टेस्ट क्रिकेट में 13,000 रन पूरे करने वाले इंग्लैंड के पहले और दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बन जाएंगे. रूट के नाम फिलहाल 150 टेस्ट मैचों में 12,777 रन हैं.
इसके अलावा, अगर वह इस मैच में शतक लगाते हैं, तो वह राहुल द्रविड़ के 36 शतकों की बराबरी कर लेंगे. फिलहाल, टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में सचिन तेंदुलकर (51 शतक) शीर्ष पर हैं.
2024 के नंबर 1 बल्लेबाज बनने का मौका
यशस्वी जायसवाल के लिए यह साल किसी सपने से कम नहीं रहा है. उन्होंने 2024 में 12 टेस्ट मैचों में 58.18 की औसत से 1,280 रन बनाए हैं. अब वह जो रूट को पीछे छोड़कर साल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं. इसके लिए उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में कम से कम 82 रन की जरूरत होगी.
यशस्वी न केवल तेजी से रन बना रहे हैं, बल्कि उनका स्ट्राइक रेट और आक्रामक शैली विपक्षी टीमों को परेशान कर रही है. उन्होंने इस साल 12 टेस्ट में 35 छक्के लगाए हैं, जो उनकी आक्रामक बल्लेबाजी शैली का प्रमाण है.
क्या यशस्वी पलटवार करेंगे?
इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में रूट और जायसवाल के अलावा, इंग्लैंड के बेन डकेट (1,042 रन) तीसरे स्थान पर हैं. वहीं, कामिंडु मेंडिस (966 रन), हैरी ब्रूक (921 रन), और रचिन रवींद्र (913 रन) हजार रन के करीब हैं. शुभमन गिल (806 रन) और ओली पोप (877 रन) भी इस सूची में शामिल हो सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में पिंक बॉल से यशस्वी का प्रदर्शन खासा अहम होगा. रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाजों की छाया में, यशस्वी अपने दम पर रिकॉर्ड बनाने और भारत को जीत दिलाने के लिए तैयार हैं.