Most runs in Test For India: क्रिकेट का सबसे पुराना फॉर्मेट टेस्ट है. इसमें बल्लेबाजों की अग्नि परीक्षा होती है. 5 दिनों तक चलने वाले इस खेल में रन बनाना आसान नहीं होता. हालांकि टीम इंडिया में 3 ऐसे दिग्गज हुए हैं, जिन्होंने टेस्ट में रनों की बारिश की. इन खिलाड़ियों ने 10 हजार से ज्यादा रन बना डाले. टॉप 5 बल्लेबाजों में 2 खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो दस हजार रनों के करीब हैं.
साल 1932 में पहला टेस्ट खेलने वाली भारतीय टीम ने अब तक 578 टेस्ट खेले हैं, इसमें से 177 में टीम को जीत और 178 में हार मिली. एक मैच टाई रहा. भारत ने 222 मैच ड्रा रहे. भारतीय टीम सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने के मामले में टीम तीसरे नंबर पर है. इंग्लैंड 1070 टेस्ट के साथ पहले और और ऑस्ट्रेलिया 864 टेस्ट के साथ दूसरे नंबर पर है.
सचिन तेंदुलकर ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने करियर में 100 टेस्ट शतक जमाए हैं. वे टेस्ट में टीम इंडिया के टॉप रन स्कोरर भी हैं. उन्होंने सबसे ज्यादा 200 मुकाबले खेलकर 15921 रन बनाए हैं.