menu-icon
India Daily

Most runs in Test For India: भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन किसने बनाए? लिस्ट में कई दिग्गज

Most runs in Test For India: टीम इंडिया के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम हैं. इस लिस्ट में 4 और दिग्गज भी शामिल हैं.

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
Most runs in Test For India

Most runs in Test For India: क्रिकेट का सबसे पुराना फॉर्मेट टेस्ट है. इसमें बल्लेबाजों की अग्नि परीक्षा होती है. 5 दिनों तक चलने वाले इस खेल में रन बनाना आसान नहीं होता. हालांकि टीम इंडिया में 3 ऐसे दिग्गज हुए हैं, जिन्होंने टेस्ट में रनों की बारिश की. इन खिलाड़ियों ने 10 हजार से ज्यादा रन बना डाले. टॉप 5 बल्लेबाजों में 2 खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो दस हजार रनों के करीब हैं. 

साल 1932 में पहला टेस्ट खेलने वाली भारतीय टीम ने अब तक 578 टेस्ट खेले हैं, इसमें से 177 में टीम को जीत और 178 में हार मिली. एक मैच टाई रहा. भारत ने 222 मैच ड्रा रहे. भारतीय टीम सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने के मामले में टीम तीसरे नंबर पर है. इंग्लैंड 1070 टेस्ट के साथ पहले और और ऑस्ट्रेलिया 864 टेस्ट के साथ दूसरे नंबर पर है. 

सचिन तेंदुलकर टॉप स्कोरर

सचिन तेंदुलकर ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने करियर में 100 टेस्ट शतक जमाए हैं. वे टेस्ट में टीम इंडिया के टॉप रन स्कोरर भी हैं. उन्होंने सबसे ज्यादा 200 मुकाबले खेलकर 15921 रन बनाए हैं. 

  1. सचिन तेंदुलकर- इस दिग्गज ने 200 टेस्ट खेले और 15921 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से 51 शतक और 68 फिफ्टी निकली हैं.
  2. राहुल द्रविड़- दाएं हाथ के इस बैटर ने 163 मैचों में 13, 265 रन बनाए हैं. उन्होंने 36 शतक जमाए और 63 अर्धशतक ठोके हैं. 
  3. सुनील गावस्कर- इस लीजेंड ने 125 मैचों में 10122 रन बनाए हैं. इस दौरान 34 शतक और 45 फिफ्टी जमाई हैं.
  4. विराट कोहली- रन मशीन कहलाने वाले विराट ने 113 मैचों में 8848 रन बनाए हैं. उनके बैट से 29 शतक और 30 फिफ्टी निकली हैं.
  5. वीवीएस लक्ष्मण- 134 मैचों में 8781 रन बनाए हैं. इस दौरान 17 शतक और 56 फिफ्टी जमाई हैं.