ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को ड्रॉप कर दिया गया. इस फैसले ने हर किसी को हैरान कर दिया क्योंकि एक कप्तान को प्लेइंग इलेवेन से बाहर का रास्ता दिखाया गया है. हालांकि, इस दौरे पर भारत के सभी बल्लेबाज संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं लेकिन सिर्फ रोहित को ही बाहर किया गया.
अगर रोहित के आंकड़ों पर नजर डालें तो वे विराट कोहली से भी बेहतर दिखाई दे रहे हैं लेकिन सिर्फ रोहित को ही बाहर किया गया. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में शर्मा भारत के सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं. हालांकि , उनके मौजूदा खराब फॉर्म को देखते हुए उन्हें टीम से बाहर किया गया.
WTC के इतिहास में भारतीय टीम के कप्तान के आंकड़े विराट कोहली से कहीं बेहतर दिखाई दे रहे हैं. रोहित ने अब तक विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 40 मैचों की 69 पारियां खेली हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 41.15 की औसत के साथ 2716 रन निकले हैं. तो वहीं हिटमैन ने 9 शतक और 8 अर्धशतक लगाए हैं.
इसके अलावा दूसरे नंबर पर इस सूची में विराट कोहली का नाम मौजूद है, कोहली ने 46 मैचों की 78 पारियों में 35.76 की औसत के साथ 2611 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट के बल्ले से 5 शतक और 11 अर्धशतक निकले हैं. ऐसे में यहां पर रोहित के आंकड़े कोहली से बेहतर दिखाई दे रहे हैं.
अगर मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की बात करें तो कोहली ने इसमें एक शतक जरूर लगाया है लेकिन उसके अलावा बुरी तरह से फेल रहे हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 5 मैचों की 8 पारियों में 26.29 की औसत के साथ 184 रन बनाए हैं. ऐसे में उन्होंने एक ही मैच में 100 रन बनाए थे इसके अलावा कोहली अन्य 7 पारियों में 84 रन ही बना सके हैं.
तो वहीं रोहित के आंकड़े और भी अधिक खराब नजर आते हैं. उन्होंने 3 मैचों की 5 पारियों में 6.2 की औसत के साथ मात्र 31 रन बनाए हैं. हलांकि, भारत के अन्य बल्लेबाज भी कुछ खास प्रदर्शन नही कर सके हैं लेकिन सिर्फ रोहित को बलि का बकरा बनाते हुए ड्रॉप किया गया है.