Mohsin Naqvi: वनडे विश्व कप 2023 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद से ही पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल आया हुआ है. लगातार बदलाव हो रहे हैं. अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को नया चीफ मिल गया है. मोहसिन नकवी को पीसीबी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. पिछले हफ्ते ही जका अशरफ ने इस पद से इस्तीफा दिया था, जिसके बाद अब नकवी उनकी जगह लेंगे. पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार प्रधान मंत्री अनवर-उल-हक काकर की मंजूरी के बाद ही नकवी के नाम का आधिकारिक तौर पर ऐलान किया जाएगा.
नए पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी जनवरी 2023 से पंजाब प्रांत के केयरटेकर चीफ मिनिस्टर हैं. पिछले दिनों प्रोविन्शियल एसेम्बली ऑफ पंजाब के विपक्षी नेता हमजा शाहबाज ने दो नॉमिनीज के नाम दिए थे, जिनमें से एक नाम मोहसिन नकवी का भी था. मोहसिन एक राजनेता के साथ-साथ पाकिस्तान के मीडिया समूह के भी मालिक हैं. वह छह टीवी चैनल और एक न्यूजपेपर कंपनी के मालिक भी हैं. खास बात ये भी है कि मोहसिन नकवी को पीसीबी के संरक्षक और कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकर का करीबी बताया जाता है.
پنجاب کی نگراں حکومت کو ایک سال مکمل ہوگیا#ARYNews #MohsinNaqvi pic.twitter.com/EjjROYQYdc
— ARY NEWS (@ARYNEWSOFFICIAL) January 22, 2024
पीसीबी चीफ बनने की खबर आने के बाद मोहसिन नकवी ने लाहौर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने अपने प्लान का खुलासा किया. नकवी ने बताया 'मैं पाकिस्तान क्रिकेट को प्रभावित करने वाले मुद्दों को ठीक करने की कोशिश करूंगा. पाकिस्तान क्रिकेट में सुधार समय की मांग है.
जका अशरफ ने पिछले शुक्रवार को पीसीबी प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था. समिति बैठक के दौरान उन्होंने यह फैसला सुनाया था. बैठक में जका ने कहा था'मैं क्रिकेट की बेहतरी के लिए काम कर रहा था, लेकिन हमारे लिए इस तरह से काम करना संभव नहीं है. अब यह प्रधानमंत्री काकर पर निर्भर है कि वह किसे नियुक्त करते हैं.' जका अशरफ पिछले साल 6 जुलाई को नजम सेठी की जगह पीसीबी के सर्वेसर्वा बने थे.
जका अशरफ के कार्यकाल में पाकिस्तान टीम बड़े टूर्नामेंट नहीं जीत सकी. टीम ने बाबर आजम की कप्तानी में एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेला, लेकिन दोनों टूर्नामेंटों में उसे हार का सामना करना पड़ा. एशिया कप और वनडे विश्व कप में पाकिस्तान टीम क्वालिफाई तक नहीं कर सकी. लिहाजा बाबर आजम को भी कप्तानी से इस्तीफा देना पड़ा था. जिसके बाद पाकिस्तान को टी20 में शाहीन अफरीदी और टेस्ट में शान मसूद के तौर पर दो नए कप्तान मिले हैं.