menu-icon
India Daily

पाकिस्तान को मिला नया PCB चीफ, जानिए कौन हैं Mohsin Naqvi, जो लेंगे जका अशरफ की जगह

Mohsin Naqvi: मोहसिन नकवी को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.  वह मुहम्मद जका अशरफ की जगह लेंगे.

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
Mohsin Naqvi

हाइलाइट्स

  • मोहसिन नकवी को पीसीबी के संरक्षक और कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकर का करीबी बताया जाता है.
  • जका अशरफ ने पिछले शुक्रवार को पीसीबी प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था.

Mohsin Naqvi: वनडे विश्व कप 2023 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद से ही पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल आया हुआ है. लगातार बदलाव हो रहे हैं. अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को नया चीफ मिल गया है. मोहसिन नकवी को पीसीबी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. पिछले हफ्ते ही जका अशरफ ने इस पद से इस्तीफा दिया था, जिसके बाद अब नकवी उनकी जगह लेंगे. पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार प्रधान मंत्री अनवर-उल-हक काकर की मंजूरी के बाद ही नकवी के नाम का आधिकारिक तौर पर ऐलान किया जाएगा.

कौन हैं मोहसिन नकवी 

नए पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी जनवरी 2023 से पंजाब प्रांत के केयरटेकर चीफ मिनिस्टर हैं. पिछले दिनों प्रोविन्शियल एसेम्बली ऑफ पंजाब के विपक्षी नेता हमजा शाहबाज ने दो नॉमिनीज के नाम दिए थे, जिनमें से एक नाम मोहसिन नकवी का भी था. मोहसिन एक राजनेता के साथ-साथ पाकिस्तान के मीडिया समूह के भी मालिक हैं. वह छह टीवी चैनल और एक न्यूजपेपर कंपनी के मालिक भी हैं. खास बात ये भी है कि मोहसिन नकवी को पीसीबी के संरक्षक और कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकर का करीबी बताया जाता है. 

पीसीबी चीफ बनने की खबर आने के बाद मोहसिन नकवी ने लाहौर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने अपने प्लान का खुलासा किया. नकवी ने बताया 'मैं पाकिस्तान क्रिकेट को प्रभावित करने वाले मुद्दों को ठीक करने की कोशिश करूंगा. पाकिस्तान क्रिकेट में सुधार समय की मांग है. 

जका अशरफ ने क्या कहा था?

जका अशरफ ने पिछले शुक्रवार को पीसीबी प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था. समिति बैठक के दौरान उन्होंने यह फैसला सुनाया था. बैठक में जका ने कहा था'मैं क्रिकेट की बेहतरी के लिए काम कर रहा था, लेकिन हमारे लिए इस तरह से काम करना संभव नहीं है. अब यह प्रधानमंत्री काकर पर निर्भर है कि वह किसे नियुक्त करते हैं.' जका अशरफ पिछले साल 6 जुलाई को नजम सेठी की जगह पीसीबी के सर्वेसर्वा बने थे. 

कैसा रहा जका अशरफ का कार्यकाल?

जका अशरफ के कार्यकाल में पाकिस्तान टीम बड़े टूर्नामेंट नहीं जीत सकी. टीम ने बाबर आजम की कप्तानी में एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेला, लेकिन दोनों टूर्नामेंटों में उसे हार का सामना करना पड़ा. एशिया कप और वनडे विश्व कप में पाकिस्तान टीम क्वालिफाई तक नहीं कर सकी. लिहाजा बाबर आजम को भी कप्तानी से इस्तीफा देना पड़ा था. जिसके बाद पाकिस्तान को टी20 में शाहीन अफरीदी और टेस्ट में शान मसूद के तौर पर दो नए कप्तान मिले हैं.