Champions Trophy 2025: PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने भारत को जमकर सुनाई खरीखोटी, बोले- सीमा पार से लोग...'

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने भारत और अन्य आलोचकों को कड़ी प्रतिक्रिया दी है, जो पाकिस्तान की तैयारियों पर सवाल उठा रहे थे. नकवी ने दावा किया है कि पाकिस्तान के स्टेडियम मेजबानी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

X

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने भारत और अन्य आलोचकों को कड़ी प्रतिक्रिया दी है, जो पाकिस्तान की तैयारियों पर सवाल उठा रहे थे. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है, लेकिन कुछ लोगों ने इसके आयोजन पर संदेह जताया था. नकवी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पाकिस्तान इस टूर्नामेंट को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए पूरी तरह तैयार है.  

सीमा पार से लोग बेवजह सवाल उठा रहे हैं: नकवी

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पत्रकारों से बातचीत के दौरान मोहसिन नकवी ने कहा, "सीमा पार और कुछ अन्य देशों के लोग लगातार यह कह रहे थे कि पाकिस्तान समय पर स्टेडियम तैयार नहीं कर पाएगा और टूर्नामेंट की मेजबानी खतरे में पड़ सकती है. लेकिन मैं आज साफ कर देना चाहता हूं कि हम पूरी तरह तैयार हैं. न सिर्फ चैंपियंस ट्रॉफी, बल्कि इससे पहले होने वाली त्रिकोणीय सीरीज की भी सफल मेजबानी करेंगे."

हमारी तैयारियों में कोई कमी नहीं: पीसीबी अध्यक्ष
 

नकवी ने आगे कहा कि पाकिस्तान में इस टूर्नामेंट को लेकर जो भी संदेह जताए जा रहे हैं, वे निराधार हैं. उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड दिन-रात मेहनत कर रहा है ताकि हर व्यवस्था पूरी तरह सुचारू रूप से संचालित हो सके. "सीमा पार कुछ लोग हमारे स्टेडियम और तैयारियों में कमियां खोजने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उन्हें ऐसा कोई मौका नहीं मिलेगा. हम सभी टीमों का शानदार स्वागत करेंगे और उनकी सुरक्षा एवं सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाएगा. पूरी PCB टीम लगातार इस आयोजन को सफल बनाने के लिए जुटी हुई है."

लाहौर में होगा उद्घाटन समारोह

मोहसिन नकवी ने इस बात की भी पुष्टि की कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का उद्घाटन समारोह 16 फरवरी को लाहौर में आयोजित किया जाएगा. हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि इस बार कप्तानों का फोटोशूट संभव नहीं हो पाएगा. "टीमों, अधिकारियों, प्रसारकों और मीडिया के लिए सभी सुविधाओं को अपग्रेड कर दिया गया है. हालांकि, ICC या हमारे लिए कप्तानों का फोटोशूट कराना संभव नहीं होगा, क्योंकि कुछ टीमों की यात्रा कार्यक्रम काफी व्यस्त है."

पाकिस्तान पर मेजबानी को लेकर दबाव

गौरतलब है कि 1996 के वनडे वर्ल्ड कप के बाद यह पहली बार होगा जब पाकिस्तान किसी ICC टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा. स्टेडियम के निर्माण और सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर पहले से ही कई सवाल उठाए जा रहे थे. हालांकि, PCB अध्यक्ष ने यह स्पष्ट कर दिया है कि पाकिस्तान पूरी तरह से तैयार है और कोई भी बाधा इस टूर्नामेंट को रोक नहीं सकती.