menu-icon
India Daily

'सिडनी में दिखा मियां मैजिक' मोहम्मद सिराज ने हेड और कोंस्टास को एक ही ओवर में दिखाया मैदान से बाहर का रास्ता

सिडनी मे मोहम्मद सिराज ने अपना शानदार फॉर्म दिखाया और उन्होंने एक ही ओवर में 2 विकेट अपने नाम किए. सिराज ने एक ही ओवर में ट्रैविस हेड और सैम कोंस्टास को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया.

Mohammed Siraj
Courtesy: Social Media

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां टेस्ट मैच सिडनी में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टीम इंडिया की बल्लेबाजी बुरी तरह से फ्लॉप रही थी लेकिन अब गेंदबाजी से भारतीय टीम वापसी करती हुई नजर आ रही है. सिडनी के मैदान पर मियां मैजिक देखने को मिला है.

दरअसल, मोहमम्द सिराज ने एक ही ओवर में भारत को दो सफलता दिलाई और इसी वजह से टीम इंडिया मैच में वापसी करती हुई नजर आ रही है. सिराज ने इस मुकाबले में एक ओवर में दो बड़े विकेट अपने नाम किए. बता दें कि सिडनी की पिच तेज गेंदबाजों को मदद करती हुई दिखाई दे रही है. 

मोहम्मद सिराज ने एक ही ओवर में चटकाए 2 विकेट

सिराज इससे पहले के मुकाबलों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे लेकिन चौथे मैच में अच्छी लय में नजर आए थे. उन्होंने अपनी उसी फॉर्म को सिडनी में भी जरी रखा है और एक ही ओवर में ऑस्ट्रेलिया को 2 बड़े झटके दे दिए. सिराज ने 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया.

इसके इस सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले ट्रैविस हेड मैदान पर उतरे लेकिन इस मैच में वे कुछ खास नहीं कर सके. हेड ने अपनी पारी की दूसरी गेंद पर सिराज के खिलाफ चौका लगाया. इसके बाद अगली ही गेंद पर मियां ने इसका बदला ले लिया और उन्होंने हेड को 4 रनों के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया.

गेंद के साथ भारत की जबरदस्त शुरूआत

टीम इंडिया इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 185 रन ही बना सका था. इसके बाद उन्हें गेंद के साथ अच्छी शुरूआत की जरूरत थी और इस मैच में भारत की कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह ने बिल्कुल ऐसा ही किया. बुमराह ने उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन को ऑउट कर शुरूआती 2 सफलता दिलाई.

इसके बाद सिराज ने भी एक ही ओवर में 2 विकेट चटकाकर भारत की वापसी को इस मैच में और भी पुख्ता कर दिया. ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में 39 रनों पर ही अपने 4 विकेट गंवा दिए हैं.