menu-icon
India Daily

चयनकर्ताओं को करारा जवाब देने के लिए तैयार हैं मोहम्मद सिराज, इस दिन मैदान पर खेलते हुए आएंगे नजर

Mohammed Siraj: दरअसल, भारतीय टीम से बाहर किए जाने के बाद सिराज ने वापसी के लिए दूसरा रास्ता अपनाया है. अब दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैदराबाद के लिए रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आने वाले हैं. इसका वीडियो भी सामने आया है. हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है.

Mohammed Siraj
Courtesy: X

Mohammed Siraj: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को भारत की टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. सिराज को चैंपिंयंस ट्रॉफी के लिए भारत के स्क्वाड में नहीं चुना गया है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड के इस तरह के फैसले को देखते हुए हर कोई हैरान था क्योंकि सिराज ने इस फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए 2021 के बाद से सबसे अधिक विकेट अपने नाम किए थे.

इसके बाद भी सिराज को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. ऐसे में सिराज ने भी हार नहीं मानी है और उन्होंने घरेलू क्रिकेट का रूख कर लिया है. तेज गेंदबाज अब हैदराबाद के लिए रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं. बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का कहना था कि सिराज पुरानी गेंद के साथ अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पाते हैं और नई गेंद के साथ टीम के पास और भी विकल्प हैं.

मोहम्मद सिराज ने शुरू किया अभ्यास

दरअसल, भारतीय टीम से बाहर किए जाने के बाद सिराज ने वापसी के लिए दूसरा रास्ता अपनाया है. अब दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैदराबाद के लिए रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आने वाले हैं. इसका वीडियो भी सामने आया है. हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है और इसमें सिराज गेंदबाजी का अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं.

सिराज अपनी गेंदबाजी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, ताकि वे भारत के चयनकर्ताओं को करारा जवाब दे सके. बता दें कि हैदराबाद अपना अगला मैच 23 जनवरी से हिमाचल प्रदेश के खिलाफ राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है और सिराज ने इस मैच के लिए खुद को उपलब्ध कराया है. वे इस मुकाबले में खेलते हुए दिखाई देने वाला हैं.

ये स्टार खिलाड़ी भी खेलते हुए आएंगे नजर

इस समय टीम इंडिया के बल्लेबाज खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और इसी वजह से तमाम स्टार खिलाड़ियों ने रणजी ट्रॉफी में खेलने का फैसला किया है. इसमें कप्तान रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है.