menu-icon
India Daily

'रोहित भाई को पता है...' मोहम्मद सिराज ने बताया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उन्हें क्यों नहीं मिली थी जगह

Mohammed Siraj: मोहम्मद सिराज ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में अपनी गैर-मौजूदगी पर खुलकर बात की. सिराज, जो 2023 के वनडे वर्ल्ड कप और 2024 के टी20 वर्ल्ड कप की भारतीय टीम का हिस्सा थे, इस बार चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में चयनित नहीं हुए.

auth-image
Edited By: Praveen
Mohammed Siraj
Courtesy: Social Media

Mohammed Siraj: मोहम्मद सिराज ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में अपनी गैर-मौजूदगी पर खुलकर बात की. सिराज, जो 2023 के वनडे वर्ल्ड कप और 2024 के टी20 वर्ल्ड कप की भारतीय टीम का हिस्सा थे, इस बार चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में चयनित नहीं हुए. हालांकि, सिराज ने इसका कारण समझते हुए टीम चयन के फैसले का समर्थन किया और कहा कि टीम के भले के लिए यह फैसला लिया गया था.

मोहम्मद सिराज का कहना है कि जब उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में अपनी जगह नहीं देखी, तो शुरुआत में उन्हें यह हजम नहीं हुआ था. भारतीय टीम प्रबंधन ने इस बार पांच स्पिनरों को चुना था, क्योंकि टूर्नामेंट के सभी मैच दुबई में खेले जाने थे और वहां की पिचों पर स्पिन गेंदबाजों का दबदबा ज्यादा रहता है. सिराज को टूर्नामेंट के लिए गैर-यात्रा रिजर्व खिलाड़ी के रूप में नामित किया गया था, लेकिन अंत में उन्हें टीम में जगह नहीं मिली क्योंकि भारत ने टूर्नामेंट जीत लिया.

मोहम्मद सिराज ने चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं चुने जाने पर दी प्रतिक्रिया

सिराज ने कहा, "जब आप देश के लिए खेलते हैं, तो आपको बहुत आत्मविश्वास मिलता है. एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के तौर पर हमेशा आप चाहते हैं कि आप किसी आईसीसी इवेंट का हिस्सा बनें. शुरुआत में मुझे यह समझ में नहीं आया कि मैं टीम का हिस्सा नहीं हूं. लेकिन रोहित भाई हमेशा टीम के भले के लिए फैसले लेते हैं, और यही वजह थी कि उन्होंने मुझे बाहर किया. उन्हें पता था कि उस ट्रैक पर तेज गेंदबाजों का ज्यादा फायदा नहीं होगा, और स्पिनर ज्यादा प्रभावी साबित होंगे."

सिराज ने लिया ब्रेक का फायदा

सिराज ने अपने इस ब्रक पर बात करते हुए आगे कहा, "मैं लंबे समय से लगातार खेल रहा था, तो मुझे अपनी गलतियों का एहसास नहीं हो रहा था. इस ब्रेक का उपयोग मैंने अपनी फिटनेस और गेंदबाजी पर काम करने में किया. यह एक अच्छा ब्रेक था, और सबसे बड़ी बात यह थी कि भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली."