menu-icon
India Daily

IND vs AUS: DSP के सामने टीम इंडिया के सबसे बड़े विलेन ने टेके घुटने, वीडियो में देखें सिराज ने कैसे किया ‘अरेस्ट’

IND vs AUS: ब्रिसबेन टेस्ट में भारत को जीत के लिए 275 रनों का लक्ष्य मिला है. क्या रोहित ब्रिगेड कंगारुओं को हराकर इतिहास रच पाएगी? मोहम्मद सिराज के सामने टीम इंडिया के सबसे बड़े विलेन ने घुटने टेक दिए. देखें वीडियो 

IND vs AUS

IND vs AUS:  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रोमांचक मुकाबले में मोहम्मद सिराज ने भारतीय टीम को बड़ी सफलता दिलाई. सिराज की शॉर्ट-पिच गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रैविस हेड पवेलियन लौट गए. सिराज ने बेहतरीन रणनीति के साथ गेंद को बैक ऑफ लेंथ पर डाला, जिससे हेड ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की. 

हालांकि, गेंद के एंगल के खिलाफ खेलते हुए उनका शॉट पूरी तरह से मिसटाइम हो गया. गेंद गली की ओर हवा में चली गई, जहां विकेटकीपर ऋषभ पंत ने दौड़कर शानदार कैच लपका. हेड महज 17 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें उन्होंने 19 गेंदों का सामना किया और दो चौके लगाए.

भारतीय गेंदबाजों का आक्रामक रवैया

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की आक्रामक मानसिकता को भुनाते हुए भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी की. सिराज की गेंदबाजी ने भारतीय खेमे को नई ऊर्जा दी. टीम इंडिया ने लगातार विकेट चटकाते हुए इस 'डीएसपी' के दम पर कंगारुओं पर दबाव बनाया. ब्रिसबेन टेस्ट में टीम इंडिया को जीत के लिए 275 रनों का लक्ष्य मिला है. क्या भारतीय टीम इस चुनौती से पार पाकर इतिहास रच पाएगी? इस मैच को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं. 

खिलाड़ियों पर टिकी

टीम की उम्मीदें मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन जैसे खिलाड़ियों पर टिकी हैं. इस शानदार गेंदबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. फैंस सिराज की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. इस प्रदर्शन के बाद सिराज को क्रिकेट जगत में 'अरेस्ट मास्टर' का नया नाम दिया जा रहा है.