menu-icon
India Daily

IND vs AUS: स्टीव स्मिथ ने DSP साहेब को मारा चौका तो उन्होंने पहली पारी के शतकवीर से लिया ऐसे बदला, पंत बने सुपरमैन

India vs Australia, 3rd Test Day 5 Live and Reaction: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में पहली पारी में भारत का प्रदर्शन बेहद खराब रहा, लेकिन दूसरी पारी में भारत की गेंदबाजी काफी अच्छी रही. एक-एक करके ऑस्ट्रेलिया ने 100 रन के अंदर 7 विकेट गंवा दिए. खेल अभी भी जारी है. आज मैच का आखिरी दिन है. आइए जानते हैं पूरी खबर

IND vs AUS

India vs Australia, 3rd Test Day 5 Live and Reaction: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहे तीसरे टेस्ट में भारत ने शानदार वापसी की है. जैसे पहले मैच में दो कंगारू खिलाडियों ने मिलकर भारत के गेंदबाजों की धजिया उदा दी.  लेकिन दूसरी पारी में सभी खिलाडी पस्त है. 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट के पांचवें दिन का खेल रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया. जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप ने ऑस्ट्रेलियाई शीर्ष क्रम की कमर तोड़ दी, वहीं मोहम्मद सिराज ने स्टीव स्मिथ को चतुराई से पवेलियन भेजा.

स्टीव स्मिथ के खिलाफ सिराज का मास्टरस्ट्रोक

भारतीय गेंदबाजों के लिए बड़ी चुनौती बने स्टीव स्मिथ को सिराज ने अपनी गेंदबाजी से हैरान कर दिया. स्मिथ ने सिराज की एक गेंद पर चौका लगाया, लेकिन अगली ही गेंद पर सिराज ने उनका विकेट ले लिया. स्मिथ के आउट होते ही भारतीय खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई. स्मिथ के आउट होने के बाद ट्रेविस हेड और एलेक्स कैरी ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभालने की कोशिश की. हेड ने आक्रामक होकर खेलने की कोशिश की, लेकिन सिराज की शॉर्ट गेंद पर उनका खेल भी खत्म हो गया. ऋषभ पंत ने विकेट के पीछे शानदार कैच लपककर भारतीय टीम के आत्मविश्वास को नई ऊंचाई दी.

ऋषभ पंत बने ‘सुपरमैन’

ऋषभ पंत ने विकेट के पीछे अपनी गति और चपलता से सभी को प्रभावित किया. उन्होंने ट्रैविस हेड का मुश्किल कैच पकड़कर अपनी सूझबूझ का परिचय दिया. इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने अपनी रणनीति से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के आक्रामक रवैये को पस्त कर दिया. ऑस्ट्रेलिया ने 200 से ज्यादा रनों की बढ़त हासिल कर ली है, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने जोरदार वापसी करते हुए खेल को रोमांचक बना दिया है. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की धारदार गेंदबाजी इस मैच का रुख बदल सकती है.