menu-icon
India Daily

Mohammed Siraj: DSP सिराज ने IPL में लगा दी विकेटों की सेंचुरी, 97 मैच में पूरे किए 100 विकेट

Mohammed Siraj 100 Wicket in IPL: अब वह गुजरात टाइटन्स के तेज़ गेंदबाजी आक्रमण का अहम हिस्सा हैं. इस सीजन में भी सिराज ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और 4 मैचों में 7 विकेट झटके हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Mohammed Siraj completed 100 wickets in IPL
Courtesy: Social Media

Mohammed Siraj 100 Wicket in IPL: भारतीय तेज़ गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने IPL 2025 के एक मुकाबले में इतिहास रचते हुए 100 विकेट पूरे कर लिए. गुजरात टाइटन्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए इस मैच में सिराज ने यह मील का पत्थर पार किया. इस सफलता के साथ वह IPL के इतिहास में 100 विकेट लेने वाले 26वें गेंदबाज बन गए. हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट लिए. आईपीएल में उनके कुल 102 विकेट हो चुके हैं.

सिराज का आईपीएल करियर

सिराज ने अपने IPL करियर की शुरुआत 2017 में सनराइजर्स हैदराबाद से की थी. उन्हें 20 लाख रुपये की बेस प्राइस पर खरीदा गया था, लेकिन उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया. इस सीज़न में सिराज ने 6 मैच खेले और 21.20 के औसत से 10 विकेट झटके. इसके बाद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 2018 में उन्हें 2.20 करोड़ रुपये में खरीदा. आरसीबी के लिए उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया और 87 मैचों में 83 विकेट झटके.

100 विकेट का आंकड़ा

IPL 2025 में सिराज ने एक और उपलब्धि हासिल की. गुजरात टाइटन्स के लिए खेलते हुए, उन्होंने 97 मैचों में 100 विकेट पूरे किए. सिराज की यह उपलब्धि उन्हें इस लीग के बड़े नामों में शामिल करती है. 100 विकेट तक पहुंचने में उन्हें 97 मैच लगे और उनका औसत 29.20 है. इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट 8.65 रही, जो तेज़ गेंदबाजों के लिए काफी अच्छा माना जाता है. खास बात यह है कि सिराज ने 42 विकेट पावरप्ले में ही झटके हैं, जो उनके आक्रामक गेंदबाजी की पुष्टि करता है.

गुजरात टाइटन्स में सिराज का नया सफर

IPL 2025 की नीलामी में सिराज का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था, लेकिन गुजरात टाइटन्स ने उन्हें 12.25 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया. सिराज का यह कदम उनकी कड़ी मेहनत और सफलता का परिणाम है. 

वर्तमान में युझवेंद्र चहल IPL के सबसे सफल गेंदबाज हैं, जिनके नाम 206 विकेट हैं. हालांकि सिराज ने भी अपनी निरंतरता और आक्रामकता से IPL में एक अलग पहचान बनाई है.

Topics