menu-icon
India Daily

Mohammed Siraj Birthday: 31 साल के हुए भारतीय क्रिकेट टीम के 'DSP सिराज', करोड़ों के हैं मालिक, जानें कितनी है नेटवर्थ

Mohammed Siraj Birthday: आज भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज का जन्मदिन हैं. वह 31 साल के हो गए हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
mohammed siraj birthday turns 31 Mohammed Siraj Net worth IPL 2025 Gujrat Titans
Courtesy: Social Media

Mohammed Siraj Birthday: 13 मार्च को भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं. हैदराबाद के एक ऑटो रिक्शा चालक के बेटे सिराज का भारतीय क्रिकेट में उभरना एक प्रेरणादायक कहानी है. सिराज की गेंदबाजी शैली में एक खास बात है. उनका रन-अप ऐसा लगता है जैसे कोई लेफ्ट-आर्म बॉलर गेंदबाजी करने आ रहा हो, लेकिन असल में वह दाएं हाथ से गेंदबाजी करते हैं. सिराज का बाउंसर भी बेहद तेज होता है, जो बल्लेबाजों को हमेशा चौंका देता है. उन्हें आंध्र प्रदेश सरकार ने खेल कोटे से डीएसपी नियुक्त किया था. इसलिए उन्हें 

2017 में चमकी थी सिराज की किस्मत

मोहम्मद सिराज ने 2017 में आईपीएल के माध्यम से क्रिकेट जगत में कदम रखा था. आईपीएल में उन्हें 2.6 करोड़ रुपये की बोली में खरीदा गया था. सिराज ने कुछ ही समय में अपनी गेंदबाजी से सबका ध्यान खींचा और उसी साल उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम के लिए T20I मैच खेला. उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण ने उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी जगह बनाई और आज वह एक अहम तेज गेंदबाज बन चुके हैं.

कितनी है मोहम्मद सिराज की नेटवर्थ । Mohammed Siraj Net worth 

मोहम्मद सिराज की नेटवर्थ के बारे में कई रिपोर्ट्स में बताया गया है कि उनकी कुल संपत्ति लगभग 57 करोड़ रुपये है. इसके अलावा, सिराज के पास हैदराबाद के जुबली हिल्स और फिल्म नगर में एक शानदार बंगला है, जिसकी कीमत लगभग 13 करोड़ रुपये बताई जाती है.

आईपीएल से करोड़ों की कमाई करते हैं मोहम्मद सिराज

सिराज को 2025 के आईपीएल ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा. इसके अलावा, उनका बीसीसीआई के साथ ग्रेड A का कॉन्ट्रैक्ट है, जो उन्हें हर साल 5 करोड़ रुपये की सैलरी देता है. 

मोहम्मद सिराज की लग्जरी लाइफस्टाइल

मोहम्मद सिराज ने कई प्रमुख ब्रांड्स के साथ एंडोर्समेंट डील्स भी साइन की हैं, जिनमें MyCircle11, Be O Man, CoinSwitchKuber, Crash on the Run, MyFitness, SG और ThumsUp जैसे बड़े नाम शामिल हैं. इसके अलावा, सिराज के पास कई लग्जरी कारें भी हैं, जिनमें Range Rover Vogue, BMW 5 Series, Mercedes Benz S Class और Toyota Fortuner जैसी शानदार कारें शामिल हैं.