Mohammed Shami Injury: मोहम्मद शमी ने मंगलवार को नेट पर गेंदबाजी करते हुए अपना एक वीडियो पोस्ट किया, जिसके बाद उन्होंने भारत वापसी के संकेत दिए. शमी का यह वीडियो ऐसे समय में आया है, जब भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर चिंतित है. भारतीय तेज गेंदबाज ने स्कैन के लिए पांचवां टेस्ट बीच में ही छोड़ दिया था और चौथी पारी में गेंदबाजी नहीं की थी.
शमी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में उन्हें पूरी ताकत से गेंदबाजी करते और नेट में पसीना बहाते नजर देखा जा सकता है. बैकग्राउंड में 'फतेह कर फतेह' टाइटल ट्रैक बज रहा है. उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि "सटीकता, गति और जुनून, दुनिया से मुकाबला करने के लिए पूरी तरह तैयार."
Precision, Pace, and Passion, All Set to Take on the World! 🌍💪 #Shami #TeamIndia pic.twitter.com/gIEfJidChX
— 𝕸𝖔𝖍𝖆𝖒𝖒𝖆𝖉 𝖘𝖍𝖆𝖒𝖎 (@MdShami11) January 7, 2025
शमी ने आखिरी बार भारतीय जर्सी में अहमदाबाद में 2023 वनडे विश्व कप फाइनल के दौरान खेला था. उसके बाद से शमी ने टखने की चोट की सर्जरी करवाई, राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रिहैब किया और 2024 नवंबर में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की.
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने रणजी ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में खेला और तीनों प्रारूपों में प्रभावित किया. हालाँकि उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में अपने देर से शामिल होने की उम्मीदें जगाईं, लेकिन बीसीसीआई के एक आधिकारिक संचार में कहा गया है कि शमी टखने की चोट से उबरने के बावजूद पाँच दिवसीय टेस्ट मैच खेलने के लिए फिट नहीं हैं.
अगर शमी की बात करें तो फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज से शमी वापसी कर सकते हैं. इसके अलावा उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हुए देखा जा सकता है. वे चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए बेहतरी प्रदर्शन कर सकते हैं. इससे पहले दिग्गज तेज गेंदबाज ने विश्व कप में भी अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया था.