Mohammed Shami Out From IPL 2024: भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शमी आईपीएल 2024 से बाहर हो गए हैं. दरअसल, उनके बाएं टखने में चोट लग गई है. इस चोट से उबरने के लिए उन्हें इंग्लैंड जाकर सर्जरी कराने की आवश्यकता होगी. बीसीसीआई (BCCI) के सूत्रों ने इसकी जानकारी न्यूज एजेंसी PTI को दी है.
India pacer Mohammed Shami ruled out of IPL due to left ankle injury which would require surgery in the UK: BCCI source tells PTI
— Press Trust of India (@PTI_News) February 22, 2024
बीसीसीआई के सूत्रों ने बताया कि मोहम्मद शमी जनवरी के आखिरी सप्ताह में बाएं टखने में लगी चोट से उबरने के लिए स्पेशल इंजेक्शन लेने के लिए लिए लंदन गए थे. अगले कुछ सप्ताह में वो धीमी रनिंग शुरू कर सकते हैं. खबर ये भी है कि जल्द ही उनके टखने की सर्जरी भी की जाएगी.
चोट की वजह से मोहम्मद शमी आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटन्स की ओर से नहीं खेल पाएंगे. शमी ने 2023 में IPL में 17 मैचों में 18.64 की औसत से शानदार प्रदर्शन करते हुए 28 विकेट झटके थे.
मोहम्मद शमी इस समय भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज नहीं खेल रहे हैं. वो विश्व कप के बाद से ही बाहर चल रहे हैं. विश्व कप के बाद शमी ने मैदान में प्रवेश नहीं किया है. 33 साल के शमी को हाल ही में अर्जुन पुरस्कार मिला था. शमी ने विश्व कप में शुरुआत 4 मैच नहीं खेले थे इसके बावजूद उन्होंने 24 विकेट झटके थे.