Mohammed Shami Roza Controversy: भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के रोजा न रखने पर लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है. ऐसे में अब शमी के भाई ने इसको लेकर प्रतिक्रिया दी है. इस पर बयान देते हुए उन्होंने पाकिस्तान को भी बीच में घसीट दिया है और उन्होंने शमी का बचाव किया है. तेज गेंदबाज के चचेरे भाई डॉक्टर मुमताज का कहना है कि शमी के खिलाफ इस तरह की बातें करना शर्मनाक है.
बता दें कि ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी का कहना था कि शमी ने रमजान के महीने में रोजा न रखकर पार किया है और वे इसकी वजह से अपराधी हैं. उनका कहना था कि जो व्यक्ति इस्लाम धर्म को मानता है, उसे रोजा रखना चाहिए. शमी के ऐसा नहीं करने की वजह से लोंगों में गलत संदेश जा रहा है और उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था.
दरअसल, ये मामला सोशल मीडिया पर तेजी से गरमाता जा रहा है और ऐसे में शमी के भाई उनके बचाव में उतर आए हैं. समाचार एजेंसी एनआई से बात करते हुए शमी के चचेरे भाई डॉक्टर मुमताज ने कहा कि " शमी देश के लिए खेल रहे हैं और पाकिस्तान के तमाम ऐसे खिलाड़ी हैं, जो मैच खेलने के दौरान रोजा नहीं रखते हैं. ऐसे में ये कोई नई बात नहीं है. ये शर्म की बात है कि उनके लिए इस तरह की बातें की जा रही हैं. हमने शमी से बात की है कि वे इन सब चीजों पर ध्यान न दें और 9 मार्च को होने वाले मुकाबले के लिए तैयारी करें."
#WATCH | Amroha, Uttar Pradesh: Dr Mumtaz, cousin of Indian pacer Mohammed Shami, says, "He is playing for the country. There are many Pakistani players who have not kept 'Roza' and are playing matches, so this is nothing new. It is very shameful that such things are being said… https://t.co/mPd1Mgbws6 pic.twitter.com/GeHBgFuIop
— ANI (@ANI) March 6, 2025
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने शमी द्वारा रोजा न रखे जाने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि कुरान में अल्लाह ने उनको विकल्प दिए हैं, जो यात्रा कर रहे हों और स्वस्थ नहीं हों. ऐसे में शमी का रोजा न रखना कोई बड़ी बात नहीं है.