Mohammed Shami Champions Trophy Celebration Video Viral: मोहम्मद शमी. भारतीय क्रिकेट टीम के धांसू गेंदबाज. भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में चैंपियन बनाने में शमी ने अपना अहम योगदान दिया. बांग्लादेश के खिलाफ पहले ही लीग मैच में शमी ने 5 विकेट लेकर बता दिया था कि वह बड़े टूर्नामेंट के प्लेयर हैं. टीम इंडिया आईसीसी के इस टूर्नामेंट की चैंपियन बनी थी. इंडिया के चैंपियन बनते ही 140 करोड़ भारतीयों के चेहरे पर एक अलग हीखुशी दौड़ पड़ी. बैक टू बैक टीम इंडिया की यह दूसरी आईसीसी ट्रॉफी थी. इससे पहले जून 2024 में टी20 विश्व कप का खिताब जीता था. और 9 मार्च 2025 को दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब. चैंपियन ट्रॉफी की ट्रॉफी लेने के बाद जब टीम के खिलाड़ियों ने पोडियम में सेलिब्रेट किया. शैंपेन की बोतल खुली तो इस सेलिब्रेशन से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी दूर भागते नजर आए.
मोहम्मद शमी का सेलिब्रेशन से दूर भागने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है. इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर खूब बातें भी हो रही है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में मोहम्मद शमी एनर्जी ड्रिंग पीते दिखे तो कई मुस्लिम धर्मगुरुओं ने उन्हें आड़े हाथों लिया था. क्योंकि रमजान का महीना चल रहा है. इस महीने में इस्लाम धर्म से जुड़े लोग रोजा रखते हैं. रोजा में इस तरह की चीजें खाने-पीने पर पाबंदी होती है.
मुस्लिम धर्मगुरुओं ने मोहम्मद शमी पर अपनी भड़ास निकाली. हालांकि, कई मुस्लिम धर्मगुरुओं ने यह भी बताया कि मोहम्मद शमी ट्रैवल कर रहे हैं और यात्रा के समय रोजा छोड़ा जा सकता है. इस वीडियो को लेकर बात थमी ही थी कि 9 मार्च को सेलिब्रेशन के दौरान एक ऐसा वीडियो आए जिसने फिर से मोहम्मद शमी को लेकर एक नई बहस छेड़ दी.
वायरल वीडियो में मोहम्मद शमी शराब की बोतल खुलने के बाद टीम से थोड़ा दूर हो जाता हैं. जहां एक ओर पूरी टीम सेलिब्रेट कर रही होती है तो दूसरी ओर शमी दूर खड़े हो जाते हैं. लेकिन मुस्लिम धर्म से ताल्लुक रखने की वजह से मोहम्मद शमी इससे दूर भागे. क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि इस्लाम धर्म में शराब हराम है.
ऐसा सिर्फ शमी ने ही नहीं किया. कई बार अन्य खेलों के खिलाड़ियों ने भी ऐसा किया है. इसके साथ ही दूसरे देश के मुस्लिम क्रिकेट खिलाड़ियों ने भी इस तरह के सेलिब्रेशन से दूर बनाई थी. ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा, इंग्लैंड के आदिल रशीद जैसे खिलाड़ियों ने शैंपेन की बोतल खुलते ही इस तरह के सेलिब्रेशन से दूर भागते हुए देखे गए हैं.