'ऐसी अफवाहों पर विश्वास', चोट की खबरों पर आगबबूला हुआ शमी, जानिए कब हो सकती है वापसी?
Mohammed Shami: मोहम्मद शमी पिछले कई महीनों से क्रिकेट से दूर हैं. 2023 के वर्ल्ड कप के बाद उनकी वापसी नहीं हुई है.
Mohammed Shami: टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपनी चोट को लेकर खबरों को अफवाह करार दिया है. उन्होंने ऐसी खबरें फैलाने वालों पर गुस्सा जाहिर किया और पूछा कि 'इस तरह की बेबुनियाद अफवाहें क्यों? मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं और ठीक होने की पूरी कोशिश कर रहा हूं.
मोहम्मद शमी ने एक्स पर किए गए पोस्ट में साफ कर दिया है कि ना तो बीसीसीआई ने और न ही मैंने इस बात का जिक्र किया है कि मैं बॉर्डर गावस्कर सीरीज से बाहर हूं. मैं लोगों से अनुरोध करता हूँ कि वे अनधिकृत स्रोतों से आने वाली ऐसी खबरों पर ध्यान न दें. कृपया रुकें और ऐसी झूठी और झूठी खबरें न फैलाएं. ख़ास तौर पर मेरे बयान के बिना.'
दरअसल, कुछ दिनों से मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि शमी ने गेंदबाजी फिर से शुरू की और वो वापसी के लिए पूरी तरह तैयार थे, लेकिन उनके घुटने की चोट फिर से बढ़ गई और बीसीसीआई की मेडिकल टीम चोट का आकलन कर रही है. रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया कि घुटने में सूजन बढ़ने के चलते शमी को ठीक होने में 6 से 8 हफ्तों का समय लग सकता है. ऐसे में बॉर्डर गावस्कर सीरीज में भी उनका वापसी कर पाना काफी मुश्किल नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर फैली इन खबरों की होड़ ने खलबली मचा दी, जिसके बाद शमी ने इन्हें झूठा साबित कर दिया है.
कब होगी शमी की वापसी?
शमी जल्द ही मैदान पर वापसी करने वाले हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से बीसीसीआई (BCCI) के एक सूत्र ने बताया, "मोहम्मद शमी का रिहैब बहुत बढ़िया चल रहा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में भी उनके रिटर्न को एक संभावना के तौर पर देखा जा रहा है. बीसीसीआई के स्पेशलिस्ट उनकी देखरेख कर रहे हैं और वो अच्छे तरीके से रिकवर कर रहे हैं."
अब उम्मीद बढ़ गई है कि शमी नवंबर में शुरू हो रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भी टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल हो सकते हैं. यह सीरीज WTC Final के हिसाब से भारत के लिए बेहद अहम है. ऑस्ट्रेलिया की उछाल भरी पिचों पर शमी घातक साबित हो सकते हैं.