'मेरी इंग्लिश खत्म...', इंटरव्यू छोड़ भागे थे सिराज, अक्षर ने सुनाया T20 वर्ल्ड कप से जुड़ा मजेदार किस्सा
Axar Patel: हाल ही में रोहित शर्मा, अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव, अर्शदीप सिंह और शिवम दुबे पॉपुल चैट शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' में नजर आए थे. इस दौरान उन्होंने कई राज खोले थे. चैट शो में अक्षर पटेल ने बताया कि वो और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज एक अलग समस्या का सामना कर रहे थे. उन्होंने बताया कि कैसे सिराज को इंग्लिश इंटरव्यू ने परेशान कर दिया.
The Great Indian Kapil Sharma Show: भारत के लिए जून का महीना बहुत खास था. इस साल जून में इंडियन क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर दूसरी बार T20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था. इससे पहले टीम इंडिया ने साल 2007 में T20 विश्व कप हासिल किया था. उस दौरान पूरा देश जश्न मनाते हुए दिखाई दिया था. अब इंडियन क्रिकेट टीम के प्लेयर्स ने पॉपुलर चैट शो में जीत के बाद मैदान पर खुशी के पल से जुड़े किस्से शेयर किए हैं.
हाल ही में रोहित शर्मा, अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव, अर्शदीप सिंह और शिवम दुबे पॉपुल चैट शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' में नजर आए थे. इस दौरान उन्होंने कई राज खोले थे. चैट शो में अक्षर पटेल ने बताया कि वो और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज एक अलग समस्या का सामना कर रहे थे. उन्होंने बताया कि कैसे सिराज को इंग्लिश इंटरव्यू ने परेशान कर दिया.
अक्षर पटेल ने सुनाया मजेदार किस्सा
अक्षर पटेल कहते हैं, "सिराज ने मजाक में कहा कि DK भाई ने मेरा इंग्लिश में इंटरव्यू ले लिया. सबको इंग्लिश आती है, तो हमें ही क्यों पकड़ा? इसे लेकर कपिल शर्मा पूछते हैं, "फिर आपने इंग्लिश में इंटरव्यू दिया?". तभी अक्षर ने कहा, "हमने इंटरव्यू दिया, लेकिन मुझे नहीं पता मैं क्या बोला. सिराज तो आधा इंटरव्यू छोड़कर भाग गया, उसने कहा मेरी जितनी इंग्लिश थी, वो खत्म हो गई!"
वीडियो हो रहा है वायरल
अब 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' का इससे जुड़ा क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हर कोई यह वीडियो देखकर मजे ले रहे हैं. वहीं, शो में भी यह पल सभी दर्शकों के लिए हंसी का कारण बन गया. इस तरह, भारतीय क्रिकेट टीम की यह जीत न सिर्फ ट्रॉफी के लिए बल्कि प्यारी यादों और हंसी-मजाक के लिए भी याद की जाएगी!