'भारत टेस्ट क्रिकेट खेलने लायक नही...,' BGT में हार के बाद मोहम्मद कैफ ने गंभीर सहित पूरी भारतीय टीम की लगाई क्लास
Mohammed Kaif angry on Team India: मोहम्द कैफ का कहना है कि भारत को BGT में 1-3 से हार मिलना एक वेकअप कॉल है. टीम इंडिया के खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी में खेलने की जरूरत है क्योंकि हम सिर्फ सफेद गेंद की क्रिकेट में दबंग रह गए हैं.
Mohammed Kaif angry on Team India: भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बुरी तरह से हार का सामना करनाा पड़ा. टीम इंडिया को इस श्रृंखला में 3-1 से हार झेलनी पड़ी और इसके बाद क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गज भारतीय टीम की आलोचना करते हुए नजर आए हैं. इसी कड़ी में अब भारत के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ का नाम भी शामिल हो गया है.
कैफ ने हेड कोच गौतम गंभीर सहित पूरी भारतीय टीम को कड़ी फटकार लगाई है. कैफ का कहना है कि भारत के साथ जो भी हुआ है, वो बहुत अच्छा हुआ है. बता दें कि टीम इंडिया को टेस्ट क्रिकेट में लगातार हार झेलनी पड़ी है और इसी वजह से मेन इन ब्लू विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई नही कर सकी है और इसी वजह से उन्होंने टीम इंडिया की क्लास लगाई है.
भारतीय टीम पर बुरी तरह से भड़के मोहम्मद कैफ
BGT में हार के बाद कैफ ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा कि "23 फरवरी को जब भारतीय पाकिस्तान को हराएगी, तो सभी लोग इसकी खूब तारीफ करेंगे. सभी यही कहेंगे कि हम सफेद गेंद की क्रिकेट में चैंपियन टीम हैं. हालांकि, टेस्ट क्रिकेट में हम ऐसा नही कर पा रहे हैं. अगर आपको WTC जीतना है, तो रैंक टर्नर पिचों पर खेलने के लिए सीखना होगा. आपको जहां गेंद स्विंग और सीम हो रही है, ऐसी परिस्थितियों के लिए एक अलग टेस्ट टीम बनानी होगी."
कैफ ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "हम सिर्फ वाइट बॉल क्रिकेट में दबंग रह गए हैं. अगर आपको WTC की ट्रॉफी को जीतना है, तो खिलाड़ियों को सीमिंग और रैंक टर्नर पिचों पर बल्लेबाजी करनी आनी चाहिए. ऐसा हुआ तभी आप जीत सकते हैं, अन्यथा आपको हार मिलती रहेगी."
जो हुआ भारत के लिए अच्छा हुआ: मोहम्मद कैफ
कैफ ना भारतीय टीम के लिए इसे वेकअप कॉल बताते हुए कहा कि "मुझे लगता है कि जो भी हुआ है भारत के लिए अच्छा हुआ है. ये टीम इंडिया के लिए एक वेकअप कॉल है. हमे टेस्ट क्रिकेट पर थोड़ा ध्यान देने की जरूरत है और हम सिर्फ गंभीर को दोष नही दे सकते हैं. प्लेयर्स को जब रणजी ट्रॉफी खेलने की बात आती है, तो वे आराम करते हैं. आप रणजी ट्रॉफी नही खेलते हैं और अभ्यास मैच भी नही खेलते हैं, तो आप जीत नही सकते हैं.
Also Read
- सुनील गावस्कर को न बुलाने की ऑस्ट्रेलिया ने मानी गलती, लेकिन नहीं मांगी माफी; जानें क्या है पूरा मामला
- 'विराट और रोहित कब तक खेलेंगे यह सिलेक्टर पर...', संजय मांजरेकर ने अजित अगरकर को रन मशीन और हिटमैन को लेकर दिया संदेश संदेश
- 'गंभीर सारा क्रेडिट ले रहे थे फिर रोहित ने पलट दी बाजी', हिटमैन के बाहर बैठने और इंटरव्यू पर खुल गया बड़ा राज