Mohammed Kaif angry on Team India: भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बुरी तरह से हार का सामना करनाा पड़ा. टीम इंडिया को इस श्रृंखला में 3-1 से हार झेलनी पड़ी और इसके बाद क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गज भारतीय टीम की आलोचना करते हुए नजर आए हैं. इसी कड़ी में अब भारत के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ का नाम भी शामिल हो गया है.
कैफ ने हेड कोच गौतम गंभीर सहित पूरी भारतीय टीम को कड़ी फटकार लगाई है. कैफ का कहना है कि भारत के साथ जो भी हुआ है, वो बहुत अच्छा हुआ है. बता दें कि टीम इंडिया को टेस्ट क्रिकेट में लगातार हार झेलनी पड़ी है और इसी वजह से मेन इन ब्लू विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई नही कर सकी है और इसी वजह से उन्होंने टीम इंडिया की क्लास लगाई है.
BGT में हार के बाद कैफ ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा कि "23 फरवरी को जब भारतीय पाकिस्तान को हराएगी, तो सभी लोग इसकी खूब तारीफ करेंगे. सभी यही कहेंगे कि हम सफेद गेंद की क्रिकेट में चैंपियन टीम हैं. हालांकि, टेस्ट क्रिकेट में हम ऐसा नही कर पा रहे हैं. अगर आपको WTC जीतना है, तो रैंक टर्नर पिचों पर खेलने के लिए सीखना होगा. आपको जहां गेंद स्विंग और सीम हो रही है, ऐसी परिस्थितियों के लिए एक अलग टेस्ट टीम बनानी होगी."
कैफ ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "हम सिर्फ वाइट बॉल क्रिकेट में दबंग रह गए हैं. अगर आपको WTC की ट्रॉफी को जीतना है, तो खिलाड़ियों को सीमिंग और रैंक टर्नर पिचों पर बल्लेबाजी करनी आनी चाहिए. ऐसा हुआ तभी आप जीत सकते हैं, अन्यथा आपको हार मिलती रहेगी."
Khari khari baat.. Kadwa sach#TestCricket #BGT #AUSvIND#CricketWithKaif11 pic.twitter.com/WXFJY9aLSq
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) January 5, 2025
कैफ ना भारतीय टीम के लिए इसे वेकअप कॉल बताते हुए कहा कि "मुझे लगता है कि जो भी हुआ है भारत के लिए अच्छा हुआ है. ये टीम इंडिया के लिए एक वेकअप कॉल है. हमे टेस्ट क्रिकेट पर थोड़ा ध्यान देने की जरूरत है और हम सिर्फ गंभीर को दोष नही दे सकते हैं. प्लेयर्स को जब रणजी ट्रॉफी खेलने की बात आती है, तो वे आराम करते हैं. आप रणजी ट्रॉफी नही खेलते हैं और अभ्यास मैच भी नही खेलते हैं, तो आप जीत नही सकते हैं.