menu-icon
India Daily

मोहम्मद रिजवान की टीम से होगी छुट्टी, शाहीन-बाबर भी होंगे बाहर! ये खिलाड़ी बनेगा टीम का नया कप्तान

पाकिस्तान को उम्मीद थी कि रिजवान की कप्तानी में टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अच्छा प्रदर्शन करेगी. हालांकि, ऐसा नहीं हुआ और मेन इन ग्रीन एक भी मुकाबला इस टूर्नामेंट में नहीं जीत सकी और अब उनके टीम में बदलाव देखने को मिल सकते हैं. ऐसे में अब उन्हें नया कप्तान मिलने वाला है और एक खिलाड़ी को कप्तान बनाया जा सकता है.

Mohammad Rizwan Babar Azam
Courtesy: IDL

Mohammad Rizwan: पाकिस्तान क्रिकेट टीम में पिछले कुछ समय से लगातार बदलाव देखने को मिले हैं. इसमें टीम की कप्तानी से लेकर क्रिकेट बोर्ड के हेड तक के नाम शमिल हैं. ऐसे में टीम में अस्थिरता की वजह से इसका असर टीम के प्रदर्शन पर भी देखने को मिला है. इसी कड़ी में हाल ही में टी-20 और वनडे की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के हाथों में सौंपी गई थी.

पाकिस्तान को उम्मीद थी कि रिजवान की कप्तानी में टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अच्छा प्रदर्शन करेगी. हालांकि, ऐसा नहीं हुआ और मेन इन ग्रीन एक भी मुकाबला इस टूर्नामेंट में नहीं जीत सकी और अब उनके टीम में बदलाव देखने को मिल सकते हैं. ऐसे में अब उन्हें नया कप्तान मिलने वाला है और एक खिलाड़ी को कप्तान बनाया जा सकता है.

मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम और शाहीन अफरीदी होंगे बाहर

बता दें कि पाकिस्तान की टीम पिछले कुछ समय से इंटरनेशनल क्रिकेट में संघर्ष करती हुई नजर आई है. ऐसे में अब रिजवान को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. उनकी कप्तानी में टीम चैंपियंस ट्रॉफी में एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी थी. ऐसे में अब उनका पत्ता कट सकता है और आगामी न्यूजीलैंड के खिलाफ दौरे पर टी-20 फॉर्मेट में नया कप्तान मिल सकता है.

रिजवान के अलावा स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को भी ड्रॉप किया जा सकता है. तो वहीं तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को भी बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. उन्होंने पिछले कुछ समय से टीम को निराश किया है और इसी वजह से इन तीन बड़े खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है.

शादाब खान को बनाया जा सकता है कप्तान

पाकिस्तान के नए कप्तान के रूप में स्टार ऑलराउंडर शादाब खान को चुना जा सकता है. शादाब फिलहाल टीम से बाहर चल रहे हैं लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ इस खिलाड़ी को नया कप्तान बनाया जा सकता है. शादाब ने पीएसएल 2024 में भी इस्लामाबाद यूनाइटेड को अपनी कप्तानी में चैंपियन बनाया था. इसी को ध्यान में रखते हुए उन्हें मौका दिया जा सकता है क्योंकि पाकिस्तान को एक कप्तान की तलाश है.