Champions Trophy 2025: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण बयान दिया है, जिससे यह साफ हो गया है कि बाबर आजम आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तानी टीम के ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में अपनी भूमिका निभाएंगे. रिजवान ने इस बात का इशारा किया है कि बाबर आजम और फखर जमान पाकिस्तान के लिए ओपनिंग जोड़ी बनाएंगे.
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 8 फरवरी को होने वाली ट्राई सीरीज के पहले मैच से पहले मोहम्मद रिजवान ने यह संकेत दिया कि बाबर आजम ओपनिंग करेंगे. पाकिस्तान कप्तान ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, "इसका जवाब उन्होंने दिया था, 'किंग कर लेगा'." इस बयान से साफ है कि बाबर आजम ही पाकिस्तान की ओपनिंग जोड़ी का हिस्सा होंगे, और वह फखर जमान के साथ पारी की शुरुआत करेंगे.
हालांकि बाबर आजम ने नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया है, उनके ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर आंकड़े ज्यादा प्रभावशाली नहीं रहे हैं. ओपनिंग में बाबर ने दो मैचों में महज 26 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 22 रन रहा. इसके विपरीत, नंबर 3 पर उन्होंने 5416 रन बनाए हैं, जिनमें उनका औसत 60.17 का रहा है. इस लिहाज से बाबर के लिए ओपनिंग में यह एक बड़ी चुनौती हो सकती है, लेकिन मोहम्मद रिजवान ने उन्हें पूरी तरह से भरोसा जताया है.
मोहम्मद रिजवान ने यह भी कहा कि पाकिस्तान के पास चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बेहतरीन खिलाड़ियों का चयन है. उनका मानना है कि त्रिकोणीय श्रृंखला पाकिस्तान के लिए एक बेहतरीन तैयारी है. रिजवान ने कहा, "हमारे पास खिलाड़ियों का बेहतरीन चयन है, तो यह एक महत्वपूर्ण श्रृंखला है और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सबसे अच्छी तैयारी है."
Mohammad Rizwan responds 'King Karlega' when being asked who will open for Pakistan.
— Khel Shel (@khelshel) February 7, 2025
VC: PCB#Cricket | #Pakistan | #MohammadRizwan | #BabarAzam | #Lahore pic.twitter.com/PJotVScdmu
पाकिस्तान को इस श्रृंखला और चैंपियंस ट्रॉफी में एक बड़ा झटका तब लगा जब सैम अयूब चोट के कारण इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. वह दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान पैर में चोटिल हो गए थे, और उनका ठीक होना समय पर संभव नहीं हो पाया.