Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने पिछले कुछ सालों में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं, लेकिन उन्होंने हर मुश्किल को पार करते हुए खुद को साबित किया है. अब 2025 आईपीएल में एक बार फिर से वह मुंबई इंडियंस के कप्तान के रूप में वापसी करने वाले हैं. एक समय उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, वहीं अब वह दो बार के ICC चैंपियन बने हुए हैं. इस बदलाव की कहानी को लेकर भारतीय क्रिकेट के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद कैफ काफी भावुक हो गए हैं और उन्होंने हार्दिक की यात्रा को एक प्रेरणा बताया है.
मुंबई इंडियंस के खराब प्रदर्शन और हार्दिक पांड्या के खिलाफ फैंस के विरोध ने उन्हें मानसिक तौर पर काफी परेशान किया. आईपीएल 2024 के दौरान हार्दिक को सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, और मैदान पर भी उन्हें बू किया गया. उनके कप्तान बनने की खबर से ही यह विरोध शुरू हो गया था, जो बाद में टीम के प्रदर्शन से और बढ़ा.
मोहम्मद कैफ ने हार्दिक पांड्या की मानसिक संघर्ष और वापसी पर एक भावुक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया. उन्होंने कहा, "हार्दिक ने जो दर्द झेला, वह सिर्फ वही जान सकते हैं. फैंस ने उन्हें बेइज्जत किया, उन पर तंज कसे, लेकिन उन्होंने उसे अपने भीतर दबाकर आगे बढ़ने का फैसला किया. यह किसी खिलाड़ी के लिए सबसे बड़ा जख्म होता है. अगर कभी हार्दिक पर बायोपिक बनती है, तो यह कहानी उन खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा होगी जो मुश्किल वक्त में भी अपनी ताकत पर विश्वास रखते हुए वापसी करते हैं."
Hardik Pandya showed us what true mental strength actually is!!🫡 pic.twitter.com/yNU18fhtkT
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) March 19, 2025
कैफ ने भरोसा जताया कि हार्दिक पांड्या की वापसी आईपीएल 2025 में बेहद प्रभावशाली होगी. उन्होंने कहा, "आईपीएल 2025 में हार्दिक पांड्या की अगुआई में मुंबई इंडियंस टॉप 4 में पहुंचेगी, यह निश्चित है. फैंस फिर से उनका समर्थन करेंगे और रोहित शर्मा भी उनकी मदद करेंगे. हार्दिक ने जब सबसे बुरे समय में भारतीय टीम के लिए दो महत्वपूर्ण ट्रॉफी जीतीं, तो यह साबित करता है कि वह मानसिक रूप से बहुत मजबूत खिलाड़ी हैं."