Babar Azam: पाकिस्तान के क्रिकेट कप्तान बाबर आजम की फॉर्म पर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ 14 फरवरी को हुए वनडे ट्राई-सीरीज़ के फाइनल में उनके खराब प्रदर्शन ने इस मुद्दे को और बढ़ा दिया है. बाबर आजम ने तीन मैचों में केवल 62 रन बनाए, और फाइनल में 34 गेंदों पर 29 रन बनाकर आउट हो गए. बाबर का यह निरंतर खराब प्रदर्शन अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए एक चिंता का विषय बन चुका है, खासकर आगामी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर.
बाबर आजम के लगातार खराब प्रदर्शन के बाद पूर्व पाकिस्तान क्रिकेट कप्तान मोहम्मद हफीज ने बाबर को ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर खेलने के खिलाफ आवाज उठाई है. हफीज ने टीम को सलाह दी है कि सैम आयूब के स्थान पर किसी नए खिलाड़ी को मौका दिया जाए, ताकि बाबर आजम को नंबर 3 पर बैटिंग करने का मौका मिले.
पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने भी बाबर आजम को ओपनिंग बल्लेबाजी के लिए खिलाने के फैसले का समर्थन किया था, लेकिन अब उनकी फॉर्म को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. रिजवान ने कहा था कि सैम आयूब की अनुपस्थिति में बाबर को ओपनिंग दी गई, क्योंकि बाबर पाकिस्तान के सबसे अच्छे बल्लेबाज हैं और वे स्विंग और सीमर कंडीशंस में खुद को साबित कर चुके हैं.
1- Shaan Masood
— Mohammad Hafeez (@MHafeez22) February 14, 2025
2- Imam-ul-Haq
3- Abdullah Shafique
Take any one as opener & let Babar Azam play at no 3 in Champions trophy. Make things easier for everyone.
पूर्व कप्तान हफीज ने सुझाव दिया कि पाकिस्तान को बाबर को ओपनिंग से हटा कर नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने का मौका देना चाहिए. उन्होंने तीन नाम सुझाए हैं जो ओपनिंग बल्लेबाजी कर सकते हैं: शान मसूद, इमाम-उल-हक, और अब्दुल्ला शफीक. इन खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है, ताकि बाबर आजम को अपनी सामान्य भूमिका में खेलने का अवसर मिले.
हफीज ने कहा, "1- शान मसूद 2- इमाम-उल-हक 3- अब्दुल्ला शफीक, इन तीनों में से किसी एक को ओपनिंग दे दो और बाबर को नंबर 3 पर खेलने दो. इससे सबके लिए चीज़ें आसान हो जाएंगी."