पहलगाम आतंकी हमले से शोक में डूबे पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज कप्तान, बोले- 'मेरा दिल टूटा...'
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 लोगों ने अपनी जान गंवा दी. इसके बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर मोहम्मद हफीज इससे काफी दुखी दिखाई दिए.

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए दिल दहला देने वाले आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस हमले में 26 मासूम लोगों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए.
इस दुखद घटना पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज ने गहरा शोक जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि उनका दिल इस घटना से टूट गया है.
पहलगाम में आतंकी हमले ने फैलाया मातम
मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के मशहूर पर्यटक स्थल पहलगाम में आतंकियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की. इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए. इस हमले की जिम्मेदारी द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) नामक आतंकी संगठन ने ली है, जो प्रतिबंधित पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का एक हिस्सा माना जाता है. इस घटना ने न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया को स्तब्ध कर दिया है.
मोहम्मद हफीज का भावुक संदेश
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान मोहम्मद हफीज ने इस हमले पर दुख जताने वाले पहले लोगों में से एक थे. 44 वर्षीय हफीज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "दुखद और दिल टूट गया #PahalgamTerroristAttack." उनके इस संदेश ने सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं जन्म दीं. कुछ लोगों ने उनके दुख में साथ दिया, तो कुछ ने गुस्सा जाहिर किया.
भारतीय क्रिकेटरों ने भी जताया दुख
भारत के क्रिकेट जगत ने भी इस हमले की कड़ी निंदा की है. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंडुलकर ने लिखा, "पीड़ित परिवार इस समय असहनीय दर्द से गुजर रहे होंगे. भारत और पूरी दुनिया इस मुश्किल घड़ी में उनके साथ है. हम सभी इस नुकसान पर शोक व्यक्त करते हैं और न्याय की प्रार्थना करते हैं."
विराट कोहली ने भी इंस्टाग्राम पर अपनी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने लिखा, "पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. मैं उन सभी लोगों के लिए शांति और ताकत की प्रार्थना करता हूं जिन्होंने अपनों को खोया. इस क्रूर कृत्य के लिए न्याय मिलना चाहिए."