T20 World Cup, Mohammad Amir: इस साल वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान की टीम मजबूत नजर आएगी, क्योंकि साल 2021 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके मोहम्मद आमिर ने रिटायरमेंट से यू टर्न ले लिया है. वो टी20 विश्व कप में पाकिस्तान की टीम के लिए खेलने के लिए रेडी हैं. मोहसिन नकवी की अध्यक्षता वाले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उसे वापसी के लिए मना लिया है.
अपनी घातक गेंदबाजी से चर्चा में रहने वाला बाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज अब एक बार फिर एक्शन में नजर आएगा. ये वही आमिर हैं, जिन्हें स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों में 2010 से 2015 के बीच प्रतिबंध झेलना पड़ा था. वे कुछ समय के लिए जेल भी गए थे. उन्होंने वापसी की और फिर 2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, लेकिन अब एक बार फिर वो नेशनल टीम के लिए खेलते दिखेंगे.
मोहम्मद आमिर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा "मैं अभी भी पाकिस्तान के लिए खेलने का सपना देखता हूं. जिंदगी हमें उस मोड़ पर ले आती है जहां कई बार हमें अपने फैसलों पर पुनर्विचार करना पड़ता है. मेरे और पीसीबी के बीच कुछ सकारात्मक चर्चाएं हुई हैं, जहां उन्होंने सम्मानपूर्वक मुझे महसूस कराया कि मेरी जरूरत है और मैं अभी भी खेल सकता हूं.
कहर बरपाती गेंदबाजी के लिए पूरी दुनिया में मशहूर मोहम्मद आमिर ने साल 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को गहरा जख्म दिया था. उन्होंने टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर बिखेर दिया था. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट गंवाकर निर्धारित 50 ओवर में 338 रन बनाए थे, जवाब में टीम इंडिया 158 रनों पर सिमट गई थी. इस मैच में आमिर ने विराट कोहली, रोहित शर्मा और शिखर धवन का शिकार किया था. हसन अली ने 3 विकेट लिए थे.
Another huge boost for Pakistan heading into ICC Men's #T20WorldCup 2024 💪
— ICC (@ICC) March 24, 2024
Read on 👇https://t.co/wmUvHfUbyO
मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तान के लिए आखिरी 20 मैच अगस्त 2020 में मैनचेस्टर में खेला था. संन्यास से वापसी लेने के बाद उन्होंने कहा 'परिवार और अपने चाहने वालों के साथ चर्चा करने के बाद मैं आगामी टी20 विश्व कप के लिए उपलब्ध हूं. मैं अपने देश के लिए कुछ करना चाहता हूं, क्योंकि यह मेरे व्यक्तिगत निर्णयों से पहले आता है. हरी जर्सी पहनना और अपने देश की सेवा करना हमेशा से मेरे लिए खास रहा है.'
I still dream to play for Pakistan!
— Mohammad Amir (@iamamirofficial) March 24, 2024
life brings us to the points where at times we have to reconsider our decisions, There has been few positive discussions between myself and the PCB where they respectfully made me feel that I was needed and can still play for Pakistan after…
मोहम्मद आमिर अभी 31 साल के हैं. उन्होंने पाकिस्तान के लिए 36 टेस्ट, 61 वनडे और 50 टी20 मैच खेले हैं. तीनों फॉर्मेट में उनके नाम 259 विकेट हैं. आमिर ने टेस्ट में 119 विकेट, वनडे में 81 विकेट और टी20 में 59 विकेट चटकाए हैं. आमिर से पहले इस्लामाबाद यूनाइटेड को पीएसएल 2024 में चैंपियन बनाने वाले इमाद वसीम ने भी संन्यास से वापसी की है.