menu-icon
India Daily

'आपका नाम बड़ा है इस वजह से संन्यास नहीं...', रोहित शर्मा-विराट कोहली के रिटायर न होने पर भड़क गया दिग्गज खिलाड़ी!

Rohit Sharma-Virat Kohli Retirement: भारत के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली ने वनडे और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है. ऐसे में मोईन अली का मानना है कि किसी खिलाड़ी को निजी लक्ष्य पर ध्यान नहीं देना चाहिए और टीम की जरूरत के हिसाब से रिटायरमेंट लेनी चाहिए.

Rohit Sharma Virat Kohli
Courtesy: Social Media

Rohit Sharma-Virat Kohli Retirement: भारत के दिग्गज क्रिकेटर्स जैसे विराट कोहली और रोहित शर्मा के रिटायरमेंट पर अक्सर चर्चा होती रहती है. हालांकि, इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन के साथ आलोचकों का मुंह बंद किया है लेकिन उनके रिटायरमेंट को लेकर सवाल उठते रहते हैं. अब, इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर मोईन अली ने इस पर अपनी राय दी है.

मोईन अली ने हाल ही में इस मुद्दे पर अपनी राय दी और कहा कि जब कोई खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से टीम के लिए योगदान नहीं दे पा रहा हो, तो उसे संन्यास लेने का विचार करना चाहिए. उन्होंने यह भी बताया कि खिलाड़ियों को अपने व्यक्तिगत लक्ष्य और नाम के बजाय टीम की भलाई को प्राथमिकता देनी चाहिए. 

मोईन अली ने रोहित और कोहली के संन्यास को लेकर दिया बड़ा बयान

मोईन ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए भारतीय क्रिकेटर्स के बारे में कहा, "आपका नाम बड़ा है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आपको सिर्फ नाम के कारण खेलते रहना चाहिए. यदि आप प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं और आपके आसपास युवा खिलाड़ी बेहतर कर रहे हैं, तो आपको अपनी स्थिति का आकलन करना चाहिए."

विराट कोहली ने पिछले कुछ समय में अपनी बल्लेबाजी को फिर से रफ्तार दी है, खासकर चैंपियंस ट्रॉफी और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर उन्होंने अपनी जगह पक्की की है. वहीं, रोहित शर्मा, जो अब 38 साल के हो चुके हैं, पिछले कुछ मैचों में निरंतर असफल रहे हैं. हालांकि, वह अपने भविष्य के बारे में स्पष्ट कर चुके हैं कि वह टेस्ट और वनडे क्रिकेट में खेलते रहेंगे और फिलहाल संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है.

संन्यास का सही वक्त

मोईन अली ने खिलाड़ियों को यह सलाह दी कि अगर वे टीम के लिए ज्यादा योगदान नहीं दे पा रहे हैं, तो उन्हें खुद से सवाल करना चाहिए कि क्या उन्हें अब संन्यास लेना चाहिए. उन्होंने कहा, "अगर आप प्रदर्शन नहीं कर पा रहे और युवा खिलाड़ी आपसे बेहतर खेल रहे हैं, तो आपको अपनी स्थिति का मूल्यांकन करना चाहिए. यह सिर्फ आपका व्यक्तिगत मामला नहीं है, बल्कि टीम के भविष्य का भी सवाल है."