menu-icon
India Daily

Model Tania Singh Suicide: सुसाइड से पहले तानिया ने किसे किया था आखिरी कॉल? जांच के लपेटे में आया SRH का ये स्टार आलराउंडर

Model Tania Singh Suicide Case: मॉडल तान‍िया स‍िंह  सुसाइड केस में अभिषेक शर्मा का नाम जुड़ा है. वे भारत के लिए अंडर 19 विश्व कप खेल चुके हैं. वो आईपीएल में SRH का हिस्सा हैं. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Model Tania Singh Suicide Case

Model Tania Singh Suicide Case:  इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का खिलाड़ी और फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन इससे पहले ही आईपीएल की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार ख‍िलाड़ी अभिषेक शर्मा की मुश्किलें बढ़ गई हैं. वे एक सुसासइड केस में फंस गए हैं. सूरत की फेमस मॉडल तान‍िया सिंह के सुसाइड केस में अभिषेक को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. बताया जा रहा है कि सुसाइड करने से पहले तानिया ने आखिरी कॉल अभिषेक को ही किया था. 

सूरत की फेमस मॉडल तानिया ने 20 फरवरी की रात अपने घर पर सुसाइड कर लिया था. उनकी उम्र 28 साल थी, जो फैशन डिजाइनिंग और मॉडलिंग की फील्ड में एक्टिव थीं. इंस्टाग्राम पर उनके 10,000 से ज्यादा फॉलोअर्स थे.

तानिया ने आखिरी कॉल अभिषेक को ही किया था

सुसाइड के बाद जब पुलिस ने तानिया के फोन को चेक किया तो आखिरी कॉल अभिषेक शर्मा को था. पता चला है कि अभिषेक तानिया के संपर्क में थे. वो एक दूसरे के अच्छे दोस्त थे, लेकिन अब पुलिस एस एंगल से जांच में जुटी है कि कहीं तानिया ने प्रेम प्रसंग के चलते तो सुसाइड नहीं किया है. 

अभिषेक शर्मा का IPL करियर

अभिषेक शर्मा एक बढ़िया आलराउंडर हैं. वो टॉप ऑर्डर में बैटिंग करते हैं और स्पिन गेंदबाजी भी कर लेते हैं. वो  IPL में फ‍िलहाल सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़े हुए हैं. इस खिलाड़ी ने आईपीएल के 47 मैचों में 137.38 के स्ट्राइक रेट से 893 रन बनाए हैं. उनका हाइएस्ट स्कोर 75 रन है. वे अब तक 4 फिफ्टी ठोक चुके हैं. इस खिलाड़ी को 2022 के आईपीएल ऑक्शन में SRH ने साढ़े 6 करोड़ रुपए में खरीदा था.