Rajat Patidar: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) के आईपीएल 2025 सीजन में रजत पाटीदार को नया कप्तान घोषित किया गया है. हालांकि, पाटीदार के लिए टीम की कप्तानी करना एक बड़ी चुनौती होने वाली है. इस खिलाड़ी ने किसी भी बड़े स्तर पर कप्तानी नहीं की है लेकिन उन्हें इस सीजन कोहली का साथ मिले वाला है.
ऐसे में RCB के टीम डायरेक्टर मो बॉबेट ने यह स्पष्ट किया है कि हालांकि रजत पाटीदार को कप्तान बनाया गया है, विराट कोहली टीम के भीतर एक महत्वपूर्ण नेतृत्व भूमिका निभाते रहेंगे. बॉबेट ने यह भी कहा कि कोहली को कप्तान का पद नहीं चाहिए, क्योंकि वे एक खिलाड़ी के रूप में भी टीम के लिए कप्तान को अहम सलाह दे सकते हैं.
RCB के टीम डायरेक्टर मो बॉबेट ने इस विषय पर एक महत्वपूर्ण बयान दिया है. उन्होंने कहा, "हम जानते हैं कि विराट कोहली एक बेहतरीन नेतृत्वकर्ता हैं और वह बिना कप्तान का पद लिए भी टीम को लीड करते हैं. पिछले सीजन में फैफ डू प्लेसी के कप्तान रहते हुए भी कोहली का प्रभाव टीम में साफ दिखा था. विराट का नेतृत्व मैदान पर उदाहरण के रूप में होता है, उनके रन और स्ट्राइक रेट ने हमें बहुत मदद की."
बॉबेट ने आगे कहा, "वह मैदान में माहौल सेट करते हैं, और कई बार ऐसा हुआ है जब उन्होंने अपनी जबरदस्त ऊर्जा से मैच पलटने की स्थिति बनाई. विराट हमेशा मैदान पर खुद को एक उदाहरण के रूप में पेश करते हैं. उनका प्रोफेशनलिज़्म, ट्रेनिंग, जिम रूटीन, और डाइट सभी खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणा है."
यह साफ हो गया है कि रजत पाटीदार को कप्तान तो नियुक्त किया गया है, लेकिन विराट कोहली का नेतृत्व प्रभाव टीम में हर कदम पर महसूस किया जाएगा. उनका नेतृत्व मैदान के भीतर और बाहर दोनों जगह अहम रहेगा. पाटीदार के कप्तान बनने के बावजूद, कोहली के नेतृत्व में टीम की रणनीति और दिशा तय होगी, और उनका अनुभव टीम के लिए बेहद मूल्यवान साबित होगा.