Lionel Messi ने रचा इतिहास, जो कोई नहीं कर पाया वो कमाल कर दिखाया
Lionel Messi: इंटर मियामी ने कोलंबस क्रू को रोमांचक मुकाबले में 3-2 से हराकर एमएलएस सपोर्टर्स शील्ड का खिताब अपने नाम किया. इस मुकाबले में इंटर मियामी के लिए लियोनेल मेसी ने कमाल करते हुए इतिहास रच दिया है.
Lionel Messi: दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी एक बार फिर चर्चा में हैं. फुटबॉल की दुनिया में उन्होंने वो कमाल कर दिखाया है, जिसके बारे में किसी ने सोचा तक नहीं होगा. अब यह दिग्गज फुटबॉल जगत में सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने वालों में नंबर एक पर पहुंच गया है. मेसी ने इंटर मियामी के लिए खेलते हुए एमएलएस सपोर्टर्स शील्ड का खिताब दिलाया और करियर की 46वीं ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया.
इंटर मियामी और कोलंबस क्रू के बीच बुधवार रात ओहियो के लोअर डॉट कॉम फील्ड में यह मुकाबला हुआ, जिसमें इंटर मियामी टीम ने कोलंबस क्रू पर 3-2 से जीत दर्ज की और 2024 सपोर्टर्स शील्ड जीत ली है.
इंटर मियामी के साथ मेसी का दूसरा खिताब
इस जीत के साथ इंटर मियामी ने सपोर्टर्स शील्ड का खिताब जीत लिया है, जो MLS सीजन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टीम को दिया जाता है. मेसी के करियर का यह 46वां बड़ा खिताब है, जो किसी भी पुरुष फुटबॉल खिलाड़ी द्वारा जीते गए सबसे अधिक ट्रॉफियों का रिकॉर्ड है. यह मेसी का इंटर मियामी के साथ दूसरा बड़ा खिताब है, इससे पहले मियामी ने 2023 में लीग्स कप जीता था.