Lionel Messi: दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी एक बार फिर चर्चा में हैं. फुटबॉल की दुनिया में उन्होंने वो कमाल कर दिखाया है, जिसके बारे में किसी ने सोचा तक नहीं होगा. अब यह दिग्गज फुटबॉल जगत में सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने वालों में नंबर एक पर पहुंच गया है. मेसी ने इंटर मियामी के लिए खेलते हुए एमएलएस सपोर्टर्स शील्ड का खिताब दिलाया और करियर की 46वीं ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया.
🚨 Career Trophies:
— Exclusive Messi (@ExclusiveMessi) October 3, 2024
46 🏆 - 🇦🇷 Lionel Messi
33 🏆 - 🇵🇹 Cristiano Ronaldo
Leo continues to widen his trophy lead with CR7 🥶 pic.twitter.com/x97YFniE7p
मैच कैसा रहा?
अगर मैच की बात करें तो कोलंबस के लिए डिएगो रोसी और कुचो हर्नांडेज ने गोल किए, जबकि इंटर मियामी की ओर से लियोनेल मेसी और लुइस सुआरेज ने गोल दागे. मैच के दौरान हाई-इंटेंसिटी ड्यूल में कोलंबस के रूडी कैमाचो को रेड कार्ड दिया गया, जिससे मैच और भी दिलचस्प हो गया.
🚨OFFICIAL: Lionel Messi has now won his 46th career trophy today. Extended his own record 🏆
— Troll Football (parody) (@Troll_Futballl) October 3, 2024
The most trophy won by a footballer in history.🐐 pic.twitter.com/NrkD5JhXqr
लियोनेल मेसी ने 2 गोल दागे
लियोनेल मेसी ने इंटर मियामी के लिए निर्णायक भूमिका निभाई और पहले हाफ के अंतिम मिनटों में दो शानदार गोल किए, जिससे मियामी को महत्वपूर्ण बढ़त मिली. ड्रेक कैलेन्डर ने 84वें मिनट में पेनल्टी रोककर मियामी की जीत को सुनिश्चित किया.
Don Lionel Andrés Messi Cuccittini. pic.twitter.com/cSXGNiCzos
— Inter Miami CF (@InterMiamiCF) October 3, 2024
इंटर मियामी के साथ मेसी का दूसरा खिताब
इस जीत के साथ इंटर मियामी ने सपोर्टर्स शील्ड का खिताब जीत लिया है, जो MLS सीजन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टीम को दिया जाता है. मेसी के करियर का यह 46वां बड़ा खिताब है, जो किसी भी पुरुष फुटबॉल खिलाड़ी द्वारा जीते गए सबसे अधिक ट्रॉफियों का रिकॉर्ड है. यह मेसी का इंटर मियामी के साथ दूसरा बड़ा खिताब है, इससे पहले मियामी ने 2023 में लीग्स कप जीता था.