menu-icon
India Daily

MLC 2024: सभी 6 टीमों ने जारी की रिटेंशन खिलाड़ियों की लिस्ट, MI ने इन 7 स्टार को अपने पास रखा

MLC 2024: अमेरिका की टी20 लीग 'मेजर लीग क्रिकेट' का दूसरा सीजन जुलाई महीने में होगा, इसके लिए सभी 6 टीमों ने अपने रिटेंशन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Major League Cricket

MLC 2024: इसी साल अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप 2024 होना है. विश्व कप के ठीक बाद 4 जुलाई से अमेरिका की टी20 लीग 'मेजर लीग क्रिकेट' का दूसरा सीजन शुरू होगा. इसके लिए सभी 6 फ्रेंचाइजी ने अपने ओवरसीज प्लेयर की रिटेंशन लिस्ट जारी की है. ये वही खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपनी-अपनी टीम के लिए बढ़िया प्रदर्शन किया था, इसलिए उन्हें टीमों ने अपने साथ बरकरार रखा था.

सबसे ज्यादा एमआई न्यू यॉर्क ने 7 खिलाड़ियों को अपने पास रखा है. पहले सीजन में यही टीम चैंपियन बनी थी. दूसरे सीजन में भी वह खिताब जीतने की कोशिश में है.

1. एमआई न्यू यॉर्क (Mumbai Indians New York, List of retained players)

निकोलस पूरन, कायरन पोलार्ड, टिम डेविड, डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रेंट बोल्ट, राशिद खान, कगिसो रबाडा

2. टेक्सास सुपर किंग्स (Texas Super Kings, List of retained players)

फॉफ डु प्लेसिस, डेवोन कॉन्वे, मिचेल सेंटनर

3. सिएटल ओर्कास (Seattle Orcas, List of retained players)

वेन पार्नेल, इमाद वसीम, हेनरिक क्लासेन, क्विंटन डी कॉक 

4. सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न (San Francisco Unicorns, List of retained players) 

फिन एलन, हारिस रऊफ

5. वाशिंगटन फ्रीडम- (Washington Freedom, List of retained players)

अकील हुसैन, मार्को जेंसन 

6. लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स (LA Knight Riders, List of retained players)

सुनील नारायण, आंद्रे रसेल, एडम जंपा, स्पेंसर जॉनसन, जेसन रॉय