Champions Trophy 2025

MIW vs UPW LIVE streaming WPL 2025: हरमनप्रीत कौर को दीप्ति शर्मा एंड कंपनी से मिलेगी कड़ी टक्कर, जानें कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग

MIW vs UPW LIVE streaming  WPL 2025: मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स दोनों डब्ल्यूपीएल 2025 में आज आमने सामने हैं. दोनों टीमों के बीच आज कांटे का मुकाबला होने वाला है.

Social Media

MIW vs UPW LIVE streaming WPL 2025:   विमेंस प्रमियर लगी का आज 11वां मुकाबला यूपी और मुंबई के बीच खेला जाएगा. दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मुकाबले में जीत हासिल की थी. अंक तालिका की बात करें तो मुंबई 3 मैचों में 2 जीत के साथ तीसरे स्थान पर है. वहीं, यूपी की टीम चौथे नंबर पर है. यूपी की टीम ने चार मैच खेले हैं और दो में ही जीत हासलि कर पाई है. ऐसे में आज का मुकाबला दीप्ति शर्मा की टीम के लिए जीतना बहुत ही जरूरी है. आज का मैच कहां खेला जाएगा और इसकी लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख पाएंगे. आइए इन सभी चीजों के बारे में जानते हैं.

कहां खेले जाएगा WPL का आज का मुकाबला?

Mumbai Indians Women vs UP Warriorz Women के बीच होने वाला WPL का 11वां मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. मुंबई और यूपी के बीच होने वाला यह मुकाबला शाम 7 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा. एक तरफ भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत हैं दो दूसरी और दीप्ति शर्मा हैं. दोनों ही टीम इंडिया की दिग्गज खिलाड़ी हैं. 

कहां होगी Mumbai Indians vs UP Warriorz की लाइव स्ट्रीमिंग?

मुंबई इंडियंस बनाम यूपी वारियर्स के बीच होने वाले वाले इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar पर होगी. वहीं, टेलीकॉस्ट की बात करें तो आप टीवी पर इस मैच का आनंद स्टॉर स्पोर्ट्स के चैनल पर आनंद उठा सकते हैं.

कैसा है दोनों टीमों का स्क्वाड?

Mumbai Indians का स्क्वाड: हरमनप्रीत कौर (कैप्टनर), अक्षिता माहेश्वरी, अमनदीप कौर, अमनजोत कौर, एमेलिया केर, क्लो ट्रायॉन, हेले मैथ्यूज, जिन्टिमनी कलिता, कीर्तन बालकृष्णन, नादिन डी क्लार्क, नताली साइवर, सजीवन साजना, संस्कृति गुप्ता, जी कमलिनी, यास्तिका भाटिया, पारुनिका सिसौदिया, साका इशाक, शबनीम इस्माइल.

UP Warriorz  का स्क्वाड: उमा छेत्री (विकेटकीपर), वृंदा दिना, ग्रेस हैरिस, दीप्ति शर्मा (कैप्टन), ताहलिया मैकग्राथ, किरण नवगिरे, श्वेता सहरावत, सोफी एक्लेस्टोन, अलाना किंग, साइमा ठाकुर, क्रांति गौड़, चमारी अथापथु, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, गौहर सोना, अरुशी गोयल, चिनले हेनरी, सपना खेमनार.