'ये सिर्फ भारत कर सकता है....', चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित की सेना से हार के बावजूद टीम इंडिया के फैन बने मिचेल सैंटनर
Mitchell Santner: सैंटनर का कहना है कि भारत अगर चाहे तो वे एक ही तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेल सकते हैं. बता दें कि टीम इंडिया को लेकर इस तरह की बातें पहले भी हो चुकी हैं और ऐसा कहा जाता रहा है कि भारत अपनी कई टीम बना सकता है. अब ऐसा ही एक बयान मिचेल सैंटनर ने भी दिया है और उनका मानना है कि भारतीय टीम एक ही दिन टेस्ट, वनडे और टी-20 में भी खेल सकती है.
Mitchell Santner: भारतीय टीम के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में कीवी टीम को 4 विकेट से हार मिली और भारत ने इस ट्रॉफी तीसरी बार अपने नाम किया. ऐसे में भारत के खिलाफ हार के बाद भी न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर टीम इंडिया के फैन बने हैं और उनका बड़ा बयान सामने आया है.
सैंटनर का कहना है कि भारत अगर चाहे तो वे एक ही तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेल सकते हैं. बता दें कि टीम इंडिया को लेकर इस तरह की बातें पहले भी हो चुकी हैं और ऐसा कहा जाता रहा है कि भारत अपनी कई टीम बना सकता है. अब ऐसा ही एक बयान मिचेल सैंटनर ने भी दिया है और उनका मानना है कि भारतीय टीम एक ही दिन टेस्ट, वनडे और टी-20 में भी खेल सकती है.
मिचेल सैंटनर भारत के बने फैन
सैंटनर की कप्तानी में न्यूजीलैंड की टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार खेल दिखाया. हालांकि, वे भारत के खिलाफ इस टूर्नामेंट दो बार भिड़े और उन्हें दोनों बार मुंह की खानी पड़ी. भारत के खिलाफ हार के बाद भी कप्तान सैंटनर टीम इंडिया के फैन बन गए हैं. हाल ही में फैनैटिक्स टीवी से बात करते हुए कीवी कप्तान ने भारत को लेकर बड़ा बयान दिया है.
उन्होंने कहा "मुझे ऐसा लगता है कि भारत दुनिया की पहली और एकमात्र ऐसी टीम होगी, जो एक समय पर अलग-अलग फॉर्मेट की टीम बना सकती है. वे एक ही समय पर टेस्ट, वनडे और टी-20 मैच खेल सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट टीम, इंग्लैड में वनडे टीम और साउथ अफ्रीका में टी-20 टीम, भारत ही एकमात्र ऐसी टीम है, जो ऐसा कर सकती है."
आईपीएल में खेलेंगे मिचेल सैंटनर
सैंटनर आईपीएल 2025 में खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं. इससे पहले वे चेन्नई की टीम में शामिल थे लेकिन इस सीजन वे मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं. मुंबई उनसे बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद करेगी.