menu-icon
India Daily

IND vs AUS: गोली की तरह आई गेंद को कंगारू की तरह उछलकर मिचेल मार्श ने पकड़ा कैच, Video में देखें शुभमन गिल का विकेट

Mitchell marsh catch video shubman gill: मिचेल मार्श द्वारा पकड़ा गया शानदार कैच इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. शुभमन गिल के बैट का एज लेते हुए गेंद गोली की तरह स्लिप से होते हुए गुजर ही रही थी कि कंगारु की तरह मिचेल मार्श उस पर टूट पड़े.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Mitchell marsh catch video shubman gill
Courtesy: Social Media

Mitchell marsh catch video shubman gill: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच गाबा टेस्ट में एक दिलचस्प मोड़ आया जब मिचेल मार्श ने शानदार फील्डिंग से शुभमन गिल को पवेलियन की राह दिखाई. तीसरे दिन के खेल में, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने न केवल अपने पहले बैटिंग प्रयास में 445 रन बोर्ड पर लगाए, बल्कि गेंदबाजी में भी धमाल मचाया. मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और मिचेल मार्श की गेंदबाजी ने भारतीय बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दीं. मिचेल मार्श ने शानदार कैच पकड़कर गिल को पवेलियन की राह दिखाई. 

ऑस्ट्रेलिया के 445 रनों के जवाब में पारी की  उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर यशस्वी जायसवाल आउट हो गए. तीसरे ओवर में गिल को भी पवेलियन लौटना पड़ा. 

Video में देखें मिचेल मार्श ने कैसे पकड़ा शानदार कैच

पारी के तीसरे ओवर में स्टार्क ने गेंदबाजी की. उन्होंने पहली गेंद बाहर की दिशा में डाली, और गिल ने उस गेंद को खेलने के लिए छेड़ दिया. गेंद का एज लगते ही यह गली की दिशा में चली गई. वहीं खड़े मिचेल मार्श ने शानदार फील्डिंग का प्रदर्शन किया. उन्होंने एक कंगारू की तरह उछलकर गेंद को पकड़ लिया और फिर उसे अपने हाथों में मजबूती से दबोच लिया. इस बेहतरीन कैच के बाद मैदान में ऑस्ट्रेलियाई फैंस का शोर गूंज उठा.यह कैच इतने तेज था कि गेंद को पकड़ने में महज 0.7 सेकेंड का समय लगा.

उनके कैच का यह वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. इस वीडियो को देखकर लोग मिचेल मार्श की तारीफ कर रहे हैं. वास्तव में उनका यह कैच बहुत ही हैरतंगेज था.

मुश्किल में भारतीय टीम

भारतीय टीम इस समय मुश्किल परिस्थिति में हैं. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया के 4 विकेट के नुकसान पर 51 रन बनाए हैं. यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली और ऋषभ पंत आउट हो चुके हैं. इस समय क्रीज पर केएल राहुल और रोहित शर्मा मौजूद हैं. अब दोनों खिलाड़ियों को चौथे दिन कमाल करना होगा तभी इंडिया हार के संकट से बच सकती है.