menu-icon
India Daily

आस्ट्रेलिया में फिर जगा 'सैंडपेपर' का जिन्न, मिशेल जॉनसन ने डेविड वॉर्नर पर बोला तीखा हमला

Mitchell Johnson vs David Warner: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने डेविड वॉर्नर की तीखी आलोचना की है, जिसमें उन्होंने अपने पूर्व साथी खिलाड़ी के टेस्ट टीमों में शामिल रहने पर निशाना साधा और सवाल किया कि क्या ओपनर जनवरी में पाकिस्तान के खिलाफ "हीरो की विदाई" के योग्य हैं

auth-image
Edited By: Antriksh Singh
mitchell johnson and david warner

हाइलाइट्स

  • वार्नर को विदाई का तोहफा देने की जल्दबाजी क्यों? जॉनसन ने उठाए सवाल
  • वार्नर का टेस्ट करियर खत्म होने की ओर? जॉनसन ने बेली पर लगाया आरोप

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन (Mitchell Johnson) ने अपने पूर्व साथी डेविड वार्नर (David Warner) की तीखी आलोचना करते हुए, टेस्ट टीम में उनकी जगह पर सवाल उठाए हैं.  उन्होंने सवाल किया कि क्या ये बाएं हाथ का सलामी बल्लेबाज जनवरी में पाकिस्तान के खिलाफ हीरो सरीखी विदाई पाने का योग्य हैं?

वार्नर को रविवार को 14 से 18 दिसंबर तक पर्थ में पहले पाकिस्तान टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया के 14 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया था. वार्नर ने इस साल सिडनी में अपने घरेलू मैदान पर तीसरे और अंतिम मैच में अपने टेस्ट करियर पर पर्दा डालने की इच्छा जताई थी. 

वार्नर के साथ चीफ सिलेक्टर पर भी निशाना

लेकिन जॉनसन ने वार्नर और ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली पर निशाना साधा है. जॉनसन ने वार्नर के हाल के टेस्ट फॉर्म और 2018 के 'सैंडपेपर-गेट' बॉल-टेंपरिंग स्कैंडल में उनकी भूमिका का हवाला दिया. 

जॉनसन ने द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन के लिए एक कड़े लेख में लिखा कि वार्नर को ऐसी विदाई देने की तैयारी क्यों की जा रही है? वे टेस्ट ओपनर के तौर पर संघर्ष कर रहे हैं. आपने उनको विदाई की तारीख तय करने का मौका दिया? पांच साल हो गए हैं लेकिन डेविड वार्नर के करियर में बॉल-टेंपरिंग स्कैंडल नहीं गया है.

बैटिंग फॉर्म खराब- जॉनसन

जॉनसन ने डेविड की फॉर्म पर सवाल उठाते हुए कहा, "उनका कुल मिलाकर रिकॉर्ड अच्छा है और कुछ लोग कहते हैं कि वह हमारे सबसे महान ओपनिंग बल्लेबाजों में से एक हैं. लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनके पिछले तीन साल बहुत सामान्य रहे हैं.

पिछले दो वर्षों में वार्नर केवल एक शतक के साथ 30 से कम की औसत बनाने में सफल रहे हैं. लेकिन भारत में ऑस्ट्रेलिया की हाल ही में 50 ओवरों के विश्व कप की जीत में वह 535 रन के साथ शीर्ष स्कोरर थे. ऐसा लगता है कि उन्होंने कम से कम शुरुआती टेस्ट के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है.

बेली ने क्या कहा-

 लेकिन बेली पर निशाना साधते हुए जॉनसन ने लिखा कि कहीं कुछ क्रिकेटर बेली के बहुत करीबी तो नहीं हैं?

पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम की घोषणा करने के बाद, बेली ने जॉनसन की टिप्पणियों पर ज्यादा कुछ कहने से इनकार कर दिया, लेकिन जोर देकर कहा कि वार्नर की क्षमता टीम में अपने स्थान के योग्य हैं.

पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम:

डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड, स्कॉट बोलैंड, कैमरून ग्रीन. लांस मॉरिस