menu-icon
India Daily

'मैं शायद ऑस्ट्रेलिया का दूसरा दौरा न कर पाऊं', विराट कोहली ने IPL से पहले संन्यास को लेकर दिया बड़ा संकेत

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) में शामिल हुए विराट कोहली ने अपने भविष्य, ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी और भारत में महिला क्रिकेट के बढ़ते कद पर खुलकर अपनी राय रखी.

auth-image
Edited By: Garima Singh
virat
Courtesy: x

Virat Kohli drops retirement hint: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) में शामिल हुए विराट कोहली ने अपने भविष्य, ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी और भारत में महिला क्रिकेट के बढ़ते कद पर खुलकर अपनी राय रखी.

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, आरसीबी इनोवेशन लैब में एक चर्चा के दौरान जब कोहली से उनके संन्यास के बाद की योजनाओं के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने ईमानदारी से जवाब दिया.

संन्यास के बाद क्या करेंगे विराट?

"वास्तव में मुझे नहीं पता कि मैं संन्यास के बाद क्या करूंगा. हाल ही में मैंने एक साथी खिलाड़ी से यही सवाल पूछा और मुझे भी यही जवाब मिला। हां, लेकिन शायद मैं बहुत यात्रा करूंगा," कोहली ने कहा.

ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर संकेत

पूर्व भारतीय कप्तान ने ऑस्ट्रेलिया में अपने हालिया संघर्षों पर भी बात की और इस बात के संकेत दिए कि उनके करियर में अब ऑस्ट्रेलिया के ज्यादा दौरे नहीं बचे हैं. "मैं शायद ऑस्ट्रेलिया का दूसरा दौरा न कर पाऊं, इसलिए अतीत में जो कुछ भी हुआ, मैं उससे संतुष्ट हूं," कोहली ने कहा।

ओलंपिक 2028 में क्रिकेट की वापसी को लेकर उत्साहित

2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी को लेकर कोहली ने भारत की संभावनाओं पर उत्साहजनक प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, ओलंपिक का हिस्सा होना हमारे लिए एक शानदार मौका है। पदक के साथ वापस आना टीम के लिए बहुत अच्छी बात होगी."

महिला क्रिकेट के विकास पर दिया बड़ा बयान

कोहली ने महिला क्रिकेट के महत्व को भी रेखांकित किया और कहा कि महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) भारतीय खेल संस्कृति को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएगी. "डब्ल्यूपीएल आगे बढ़ेगा और यदि आप एक खेल राष्ट्र के रूप में आगे बढ़ना चाहते हैं, तो आप केवल पुरुषों के खेल पर ही ध्यान नहीं दे सकते," कोहली ने कहा.

चैंपियंस ट्रॉफी जीत पर बोले कोहली

भारत की चैंपियंस ट्रॉफी जीत पर टिप्पणी करते हुए कोहली ने कहा कि टीम ने बेहतरीन अनुकूलन क्षमता दिखाई थी, जिससे वह अन्य टीमों से बेहतर प्रदर्शन कर सकी.

"एक टीम के रूप में हमने अन्य की तुलना में परिस्थितियों के साथ बेहतर तालमेल बिठाया और इसीलिए चैंपियंस ट्रॉफी जीती," कोहली ने कहा.

आरसीबी के साथ खेलेंगे कोहली

आईपीएल 2025 में विराट कोहली अपने 18वें सीजन में आरसीबी के लिए खेलते नजर आएंगे। टीम एक बार फिर अपने पहले खिताब की तलाश में मैदान पर उतरेगी और कोहली इसमें एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.