menu-icon
India Daily

Watch: लगातार तीन डॉट, मुश्किल में मिला दुक्का और उड़ गई गिल्ली, देखते रह गए अभिषेक शर्मा

Abhishek Sharma: हैदराबाद और कोलकाता के बीच फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. हैदराबाद बैटिंग कर रही है. पहले ही ओवर में उसे बड़ा झटका लगा है. झटका ऐसा कि बल्लेबाज देखता ही रह गया.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Abhishek Sharma
Courtesy: @IPL

Abhishek Sharma: आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. पहले ही ओवर में केकेआर ने बड़ा कमाल कर दिया है. टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत खराब रही. ओपनिंग करने आए अभिषेक शर्मा की गिल्ली ऐसे उड़ी की वो ताकते ही रह गए. कोलकाता की ओर से मिचेल स्टार्क पहला ओवर लेकर आए थे. लगातार तीन गेंद डॉट कराई. चौथी गेंद पर अभिषेक ने बड़ी मुश्किल से दो रन लिए लेकिन अगली गेंद उनके लिए कॉल साबित हो गई.

मिचेल स्टार्क की आग उगलती हुई गेंद ने सीधे जाकर गिल्ली उड़ा दी. गिल्ली उड़ी, लाइट जली और बाएं हाथ 23 वर्षीय अभिषेक शर्मा देखते रह गए. फाइनल मैच का दबाव वो नहीं झेल पाए.

वीडियो में देखें कैसे उड़ी अभिषेक शर्मा की गिल्ली

पहले ओवर की चौथी गेंद पर स्टॉर्क ने अभिषेक शर्मा को चलता किया. उनकी गेंद को शर्मा पढ़ नहीं पाए. पहली ही गेंद से वो फंसते हुए नजर आए. चौथी गेंद पर किसी तरह उन्हें दो रन मिल गए लेकिन पांचवी गेंद ने उनके बैट को चीरते हुए अपने लक्ष्य को भेद लिया.     

खबर लिखे जाने तक हैदराबाद ने 3.2 ओवर में 18 रन बना लिए है. उसके दोनों ओपनर अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड आउट हो गया है. एक विकेट मिचेल स्टार्क तो एक विकेट वैभव ने ली है. वैभव ने ट्रेविस को चलता किया.