menu-icon
India Daily

इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज में कप्तानी करेंगे रोहित शर्मा! विश्व विजेता कप्तान ने हिटमैन को लेकर किया बड़ा दावा

Rohit Sharma: रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से बल्ले के साथ फ्लॉप रहे हैं. हालांकि, इसके बाद भी ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क का कहना है कि रोहित को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में कप्तानी करनी चाहिए.

auth-image
Edited By: Praveen
Rohit Sharma
Courtesy: Social Media

Rohit Sharma: रोहित शर्मा का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और वे बल्ले से फ्लॉप रहे हैं. ऐसे में इसके बाद भी रोहित को टेस्ट में बरकरार रखने की बात कही गई है. हालांकि, आईपीएल में उनकी फॉर्म ने थोड़ा सवाल उठाया था लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम को जीत दिलाने के बाद 38 वर्षीय रोहित को भारतीय टीम की कप्तानी के लिए फिर से मौका मिला है.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान माइकल क्लार्क ने भी रोहित शर्मा के इंग्लैंड दौरे पर कप्तान के रूप में चयन की वकालत की है. उन्होंने कहा कि रोहित को भारतीय टीम में कप्तान के तौर पर जरूर होना चाहिए. हालांकि उन्होंने रोहित के बैटिंग ऑर्डर में बदलाव का सुझाव दिया. क्लार्क का मानना है कि रोहित को टेस्ट ओपनिंग से हटा कर नंबर 5 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए. 

माइकल क्लार्क ने रोहित शर्मा को लेकर किया बड़ा दावा

क्लार्क ने रेवस्पोर्ट्ज से बात करते हुए कहा, "रोहित के पास क्रिकेट की एक अलग क्लास है और आपने उसे चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में देखा. वह एक आदर्श नंबर 5 बल्लेबाज हो सकते हैं. वह अगर जरूरत पड़ी तो दूसरे नये बॉल को खेल सकते हैं और अगर जल्दी विकेट गिरते हैं तो वो स्थिति को संभालने में भी सक्षम हैं."

रोहित शर्मा का इंग्लैंड में प्रदर्शन

रोहित शर्मा का इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट का अनुभव बहुत अच्छा रहा है. 2021 के इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने चार टेस्ट मैचों में 368 रन बनाये थे, जिसमें एक शतक (127 रन) और 83 रन की शानदार पारी भी शामिल थी. उनके इस प्रदर्शन ने भारत को लार्ड्स में बड़ी जीत दिलाई थी. इसके अलावा, हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 59 रन बनाये थे, हालांकि उस मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था.

रोहित के कप्तानी में भारत की उम्मीदें

रोहित शर्मा के इंग्लैंड दौरे पर कप्तान के रूप में चयन से भारतीय क्रिकेट में काफी उम्मीदें हैं. अगर वह कप्तानी में भारत को इंग्लैंड में सीरीज जीतने में सफल होते हैं, तो यह उनके करियर का एक और ऐतिहासिक पल होगा. हालांकि, उनकी बल्लेबाजी में अब कुछ बदलाव की जरूरत महसूस हो सकती है, खासकर टेस्ट क्रिकेट में, जहां उनका प्रदर्शन मिश्रित रहा