Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों एक बार फिर सुर्खियों में हैं. लेकिन इस बार चर्चा उनके रनों या कप्तानी की नहीं, बल्कि उनकी उम्र और क्रिकेट में भविष्य को लेकर है. हाल ही में एक बातचीत में 45 साल की उम्र तक खेलने की बात पर रोहित ने जो जवाब दिया, उसने सभी को चौंका दिया और हंसा भी दिया.
पिछले साल जब भारत को न्यूज़ीलैंड से घरेलू टेस्ट सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-3 से सीरीज़ गंवाकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी हाथ से चली गई, तब रोहित शर्मा के रिटायरमेंट की चर्चाएं तेज हो गई थीं. कई लोग मानने लगे थे कि अब रोहित का करियर ढलान पर है. लेकिन हिटमैन ने एक बार फिर दिखा दिया कि क्यों वो क्रिकेट के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में से एक हैं. जून में भारत को टी20 वर्ल्ड कप जिताने के बाद उन्होंने मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी भी भारत की झोली में डाल दी. ये उनकी कप्तानी में नौ महीनों में दूसरी बड़ी ICC ट्रॉफी थी.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व वर्ल्ड कप विजेता कप्तान माइकल क्लार्क ने अपने पॉडकास्ट ‘Beyond23’ में रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए एक दिलचस्प सुझाव दिया. उन्होंने कहा, “तुम पिता बन चुके हो, लेकिन तुम खेल भी सकते हो. तुम 45 साल की उम्र तक खेलो और फिर रिटायर हो जाओ.”
इस पर रोहित ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, "मैं तो कल घर जा रहा हूं, बस एक दिन के लिए डैड बनने." उनका ये जवाब मज़ाकिया था, लेकिन इसमें उनके परिवार के प्रति प्यार और ज़िम्मेदारी भी झलकती है.
नवंबर 2024 में रोहित और उनकी पत्नी रितिका माता-पिता बने थे और उनके घर बेटे का जन्म हुआ था. इसके चलते रोहित को पर्थ टेस्ट से बाहर होना पड़ा और उन्होंने BCCI से पितृत्व अवकाश की अनुमति ली. दरअसल, 2018 में अपनी पहली संतान समायरा के जन्म के वक्त वो मैच के कारण मौजूद नहीं रह पाए थे, इसलिए इस बार वो कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते थे.