Champions Trophy 2025

डेनमार्क की बैडमिंटन खिलाड़ी ने की भारत की बेइज्जती, बोली- 'वहां खेलने कभी...'

Mia Blichfeldt: भारत की राजधानी नई दिल्ली में इंडिया ओपन को आयोजन हुआ है और इस खेल में दुनिया के तमाम खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. इसी कड़ी में डेनमार्क की बैडमिंटन खिलाड़ी मिया ब्लिचफेल्ड ने भी हिस्सा लिया था. हालांकि, अब भारत से अपने देश वापस लौटने के बाद उन्होंने इंडिया की बेइज्जती की है.

X

Mia Blichfeldt: भारत की राजधानी नई दिल्ली में इंडिया ओपन को आयोजन हुआ है और इस खेल में दुनिया के तमाम खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. इसी कड़ी में डेनमार्क की बैडमिंटन खिलाड़ी मिया ब्लिचफेल्ड ने भी हिस्सा लिया था. हालांकि, अब भारत से अपने देश वापस लौटने के बाद उन्होंने इंडिया की बेइज्जती की है. बता दें कि यहां पर क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों पर अधिक ध्यान नहीं दिया जाता है.

ऐसे में बैडमिंटन को लेकर अक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, भारत में खेलने की वजह से डेनमार्क की खिलाड़ी मिया ब्लिचफेल्ड की तबियत बिगड़ गई. बता दें कि दिल्ली में बहुत ही अधिक प्रदूषण है और इसी वजह से खिलाड़ी बीमार पड़ी है. इसके अलावा उन्होंने स्टेडियम को लेकर को चिंता जाहिर की है और इसकी खूब आलोचना की है.

मिया ब्लिचफेल्ड की बिगड़ी तबियत

गुरुवार को दूसरे दौर में मिया ब्लिचफेल्ड चीन की वांग झी यी से हार गईं. इसके बाद वे इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई और अपने देश वापस लौटने के बाद इस खिलाड़ी ने बड़ा खुलासा किया है. मिया ब्लिचफेल्ड के मुताबिक " वह रात बहुत भयानक थी. मुझे सिर्फ़ सुबह नींद आई क्योंकि मैं पूरी रात उल्टी करती रही. मैं बहुत थक गई हूँ और मेरा शरीर पूरी तरह से मर चुका था. यह मेरे लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं था. काश मैं 100 प्रतिशत फिट होकर कोर्ट पर जा पाती और जीत हासिल कर पाती. हालांकि, मैं ऐसा नहीं कर सकी."

दिल्ली के प्रदूषण पर बोली मिया ब्लिचफेल्ड

भारत के स्टेडियम और प्रदूषण पर बात करते हुए डेनिश खिलाड़ी ने बताया कि "यह किसी के लिए भी उचित नहीं है कि हमें प्रदूषण में प्रैक्टिस करना पड़े और खेलना पड़े. स्टेडियम के कोर्ट पर पक्षियों के मल पड़े हुए थे और हर जगह गंदगी थी. ये परिस्थितियाँ अस्वस्थ और अस्वीकार्य हैं. मुझे खुशी है कि मैं कोर्ट में जाकर अपना पहला राउंड जीतने में कामयाब रही और दूसरे राउंड में भी अच्छा मैच खेला, लेकिन मैं संतुष्ट नहीं हूँ."